मनुष्य का जीवन बहुत रहस्यमय ( Mysterious ) है । जीवन के रहस्य को समझना आसान नहीं है । इस रहस्य में भी बहुत रहस्य छिपे ( Hidden ) हैं जैसे व्यक्ति का चित्त ( Person’s mind ) अर्थात चित्त वह है, जो मन से जुड़ा होता है, लेकिन साथ ही यह हमारे बीते हुए पल के प्रवृत्तियों , संस्कारो ( Trends, Samsaro) को अपने में समेटे हुए होता है । मानव जीवन समुद्र ( Sea ) में तैरते हुए हिमखंड ( Glacier ) के ऊपरी हिस्से ( The parts ) के समान होता है जो की दिख रहा है , परन्तु इसका अदृश्य पहलू ( Invisible aspects ) भी है , जो जल के अंदर दुबे हुए विशाल हिमखंड के समान है । मानव जीवन की यात्रा अनंत है ( The journey of human life is infinite ) । इस यात्रा में शरीर वस्त्रो की तरह बदलते जाते है । इस संसार में जब मनुष्य जन्म लेता है ( When man is born ) तो वह शरीररूपी वस्त्र धारण कर लेता है और जब वह मरता है तो वह शरीररूपी ( Physiologic ) वस्त्र को त्याग ( Sacrifice ) देता है । – जिस प्रकार मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्याग कर दूसरे नए वस्त्रों को धारण करता है ( Holds new clothes ), उसी प्रकार आत्मा पुराने तथा व्यर्थ के शरीरों को त्याग ( Sacrificing bodies ) कर नये शरीरों को धारण करता है ।
जो जीवन हमें दिखता है , वह जन्म और मृत्यु के बीच दिखता है । लेकिन जब वह दूसरा नया शरीर धारण ( New body hold ) करता है तब उसका फिर से जीवन की यात्रा ( Journey of life ) शुरू हो जाती है । यही कारण है कि प्रत्येक व्यक्ति की सोच, विचार, कार्य ( Thinking, idea, work ) करने के तरीके अलग – अलग होते हैँ, और उनके जीवन की भिन्नता के पीछे, कर्म ही एक कारण ( One reason ) होते हैँ । मनुष्य जीवन के रहस्यों को समझना ( understanding ) आसान नहीं है , मनुष्य का शरीर जो दिखता है , उसका सीमित ( Limited ) आकर है, लेकिन चित्त सूक्ष्म, अदृश्य होते हुए भी, बहुत विशाल ( Very huge ) है । इसलिए इस भवसागर से पार करना आसान नहीं है । महर्षि पतंजलि कहते है कि – ” योग: चित्तवृत्तिनिरोध: ” जो योगी, ज्ञानी , विशिष्ट व्यक्ति ( Yogi, wise, specific person ) होते हैँ वे साधारण व्यक्ति ( Simple person ) से अलग होते हैँ । भले ही उनका जीवन व व्यवहार ( Behavior ) सामान्य ( Normal ) दिखता हो, लेकिन मन विशिष्ट होता है, वे लोग जिस तरफ अपना मन लगा देते हैँ, उसी तरीके से घटनाएं ( Events ) घटने लगती हैँ । सामान्य मनुष्य अपने मन के अनुसार कार्य करते हैं, लेकिन योगी, ज्ञानी , महात्मयों का अपने मन पर नियंत्रण ( Control your mind ) होता है । जिसके माध्यम ( Medium ) से सृष्टि के बड़े – बड़े कार्य संपन्न ( Done ) होते हैँ और यही कारण है कि उनके दवारा असाधारण कार्य ( Extraordinary work ) भी सहजता ( Easiness ) से हो जाता है । मानव जीवन में ( In human life ) चित्त की बड़ी भूमिका ( Big role ) होती है और चित्त को समझे बिना , मनुष्य जीवन को समझना आसान नहीं होगा ( Understanding human life will not be easy. ) । – © A.K.M – |
7 Comments
प्रवीण
रहीम के दोहे के माध्यम से जीवन का सार बेहतरीन तरीके से समझाया गया है।
Avichal
Apne meri aankhen khol di…. dhayawaad aisi jaankari ke liye… bus ab ansu band ho jaye mere…. such jankar nikle hai..!!!
Avichal
jai mahishmati….
Anmol Gyan India
Mr. Avichal,
aap jo bhi likhe wah adhura na likhe poora wakya likhe.
Vivek maurya
Ye toh sahi baat hai
Darasal manusy ka pura jivan beet jata hai ye samajhne me ki jivan kya hai .Phir bhi wo jivan ko nahi samajh paata
nike air max 2018
Thanks for each of your labor on this site. My aunt really loves participating in investigations and it’s really easy to understand why. All of us learn all regarding the lively medium you render both useful and interesting strategies by means of this web site and even recommend participation from some other people about this content so our daughter has always been being taught a great deal. Take advantage of the rest of the year. You are performing a stunning job.
Emanuilichkansonberg
beliberdetsonkapets https://www.samsung.com