:: Desh Bhakti Song – 1 ::
चाह है ह्रदय में समाया रहे राष्ट्रप्रेम,
राष्ट्रभक्ति भाव निज मानस में छाएं नित ।
माथ से लगाए यह माटी जो कि पावन है,
शीश निज मातृभूमि को रहे झुकाएं नित ।
जिसने असंख्य उपकार हम पे किये हैं,
कलम हमारी गीत उसके ही गाएं नित ।
फिर से जगतगुरु बने अपना ये देश,
विश्व मध्य अपना तिरंगा लहराएं नित ।।
:: Desh Bhakti Song – 2 ::
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिभा के पुंज,
सत्य अनुयायी और पुण्य व्रत धारी थे ।
देख सकते नहीं थे दुःख दीन दुखियों के,
त्यागमय जीवन, परम उपकारी थे ।
साहस, पराक्रम की प्रतिपूर्ति थे सुभाष,
एक थे परन्तु लाख शत्रुओं पे भारी थे ।
भारती की भक्ति में स्वयम हो गए निसार,
नेताजी मनुज थे या कोई अवतारी थे ।
नेताजी सुभाष में अपूर्ण संगठन शक्ति,
साहस व ओज की वे झूमती रवानी थे ।
मातृभूमि हेतु ही सहीं कठोर यातनाएँ,
रंच भी हुए न विचलित, स्वाभिमानी थे ।
तन मन धन और जीवन स्वदेश हिन्द,
पर वार, दिया, ऐसे वीर बलिदानी थे ।
जिसका न शब्दों में बखान हो सकेगा मित्र,
वीरता की तो सुभाष अकथ कहानी थे ।।
:: Desh Bhakti Song – 3 ::
भरा था हृदय अपार प्रेम देशहित,
शस्य स्यामला का कीर्ति गायक सुभाष थे ।
भारत की मुक्ति बरतानिया हुकूमत से-
दिलवाले को, राम सायक सुभाष थे ।
भारतीय जन मानते थे प्राण से भी प्रिय,
भारती का लाल सब लायक सुभाष थे ।
चलता जिधर जनता उधर चलती थी,
तरुणाई का स्वयम् नायक सुभाष थे ।
:: Desh Bhakti Song – 4 ::
राम व कृष्ण की पावन भूमि है, गंगा कभी कभी सीता है भारत ।
दान में है ये दधीचि रहा, रणक्षेत्र में ज्ञान की गीता है भारत ।
जान ले विश्व समस्त कि आज भी, वीरता से नहीं रीता है भारत ।
साक्ष्य स्वरूप बना नगराज है, गौरव से भरा जीता है भारत ।। – © अखिलेश त्रिवेदी ‘शाश्वत’ –
:: Desh Bhakti Song – 5 ::
शुभ भाव विचार के सागर की, गहराई बनो जलधार बनो ।
कटुता झुलसाय रही जग को, शुचि प्रेमसुधा रस धार बनो ।
अभिमान मिटावो विधर्मियों का, गुरु गोबिन्द की तलवार बनो ।
मझधार में नाव है भारत की, तुम नाविक की पतवार बनो । – © योगी देशबन्धु – हिंदुस्तान के वीर सैनिक पर गीत… Click here देश भक्ति कविता हिन्दी में… Click here |
1 Comment
coach factory outlet
I enjoy you because of your entire hard work on this web site. My aunt delights in conducting investigation and it’s really easy to understand why. My partner and i notice all relating to the dynamic means you produce reliable guides through the web blog and as well attract response from the others about this concept so our own simple princess is undoubtedly discovering a great deal. Take pleasure in the rest of the new year. You’re the one doing a terrific job.