हिंदी दिवस (Hindi Divas) प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर (14 September) को मनाया जाता है। भारत की संविधान (Constitution of India) सभा ने 14 सितंबर 1949 को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा (Official language) के रूप में हिंदी को अपनाया। हिंदी भाषा (Hindi language) को 26 जनवरी 1950 (26 January 1950) को देश के संविधान द्वारा आधिकारिक भाषा (Official language) के रूप में उपयोग करने की स्वीकृत प्रदान (Approved) किया गया था। इसलिए आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाने के लिए आज हम लोग हिंदी दिवस (Hindi Divas) के रूप में मनाते है। हिंदी दिवस (Hindi Divas) पर भारत के राष्ट्रपति (President of India) द्वारा नई दिल्ली (New Delhi) में विज्ञान भवन में लोगों से हिंदी से संबंधित क्षेत्रों (Hindi related areas) में उनके बेहतर योगदान के लिए पुरस्कार (Award) दिए जाते जाते हैं।
हिंदी दिवस पर कुछ महत्त्व पूर्ण बातें – Some important things on Hindi Day
|