International Biodiversity Day in Hindiआनन्दमय जीवन की कला

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस : International Biodiversity Day

प्रत्येक वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (International Biodiversity Day) मनाया जाता है। इस दिवस को “विश्व जैव-विविधता संरक्षण दिवस” भी कहा जाता हैं। इस दिवस का प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था। हमारे मानव जीवन में जैव-विविधता का बहुत महत्व है। (Biodiversity is very important in our human life.)

हम लोगो को एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव – विविधता में समृद्ध तथा आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें। जैव-विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़ और तूफान (Drought, flood and storm) आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता हैै। इसलिए हमारे लिए जैव-विविधता का संरक्षण बहुत ही जरूरी है।

थीम 2019 (Theme 2019): हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा स्वास्थ्य। (Our biodiversity, our food, our health)

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता का उद्देश्य : International biodiversity objective

इस दिवस का उद्देश्य ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव विविधता में समृद्ध एवं आर्थिक गतिविधियों के लिए अवसर प्रदान कर सके। इसमें विशेष तौर पर पेड़ – पौधो की (वनों) की सुरक्षा, वस्त्र-भोजन, संस्कृति, जीवन के कला शिल्प, संगीत, औषधीय पौधों (Clothing, food, art crafts of life, music, medicinal plants) का महत्व आदि को प्रदर्शित करके जैव-विविधता के महत्व और उसके न होने पर होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है।

International Biodiversity Day

– @ Anmol Gyan India –