Jeevan Me Asaflata Ka Kya Karan Hai
जीवन में असफलता का क्या कारण हैं ? – What is the reason for failure in life ?

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कभी – कभी बहुत निराश हो जाता है । ऐसा तब होता जब हम प्रयत्न तो बहुत करते है, लेकिन असफल हो जाते हैं । हम समझते है कि भगवान हमसे भेदभाव करता है तथा अपनी असफलता के लिए दूसरों पर दोष लगाने लगता है ( Every person in his life is sometimes very disappointed. This happens when we try so much, but fail. ) । लेकिन हम भूल जाते है कि इस जगत या संसार में असफल होने के कुछ कारण हो सकते हैं । लेकिन यह सत्य है की कोई कार्य इस संसार में अकारण नहीं होता है । अर्थात असफलता के पीछे कुछ कारण जरूर होता है ।

व्यक्ति के जीवन में असफल होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं ( Failure of a person’s life can be the following. ) –
  • गलत लक्ष्य का चुनाव ( Choice of wrong goal ) : – व्यक्ति जब अपनी क्षमता व सामर्थ्य को पहचाने बिना कोई कार्य करता है तो वह असफलता को प्राप्त करता है । उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति को डाक्टर बनने की इच्छा या क्षमता है और वह अन्य किसी के दबाव में इन्जनिरिंग पढ़ने लगता है तो न केवल असफल इंजीनियर बनेगा, बल्कि वह अपने लक्ष्य से भी हाथ धो बैठेगा ।
  • नकारात्मक विचार ( Negative thoughts ) : – जीवन में सफल न होने का यह प्रमुख कारण है । किसी कार्य को करने से पहले हम सोचते है कि ये कार्य हमसे हो पायेगा या नहीं । या बहुत से व्यक्ति यह भी सोचते हैं कि हमारे जीवन में हमेशा बुरा ही होता है । इस तरह की सोच रखने वाले व्यक्ति अपने आप के योग्यताओं का मूल्यांकन नहीं कर पाते और वह निराशा के गड्ढे में गिर जाते हैं । यह सोच, व्यक्ति को असफलता के रास्ते पर ले जाता है ।
  • कर्मफल सोच करके कार्य को करना ( कर्मफल में आसक्ति ) ।
  • अंतिम समय तक संघर्ष न करना । ( Do not struggle till the last time. )
  • तन, मन और धन शक्तियों का परस्पर मेल न होना । ( Body, mind and money powers do not have a mutual match. )
  • स्वार्थ की भावना का होना । ( Feeling of selfishness. )
  • अहंकार होना । ( Be ego. )
  • मन में लोभ की भावना । ( Feeling of greed in the mind. )
  • मोह की भावना इत्यादि । ( Feeling of temptation etc. )

जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें – How to Achieve Goals in Life … Click here …

– © Anmol Gyan India –

Jeevan me asaflata ka kya karan hai