जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास (Full faith and trust) के साथ मनाया जाता है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) 2 दिन अर्थात 11 और 12 अगस्त को पड़ रही है। हिन्दू मान्यताओं (Hindu beliefs) के अनुसार विष्णु के 8वे अवतार भगवान् कृष्ण (Bhagwan Krishna) का जन्म कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में हुआ था। इस ज्योतिष गणित के अनुसार अष्टमी 11 अगस्त (11 August) को पड़ रही है।
मथुरा नगरी (Mathura city) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन पूरे देश (Whole country) में जगह – जगह पर दही-हांडी प्रतियोगिता (Contest) का आयोजन किया जाता है। दही-हांडी प्रतियोगिता (Contest) में सभी जगह के बाल-गोविंदा भाग लेते हैं। छाछ-दही आदि से भरी एक मटकी रस्सी की सहायता से आसमान में लटका दी जाती है तथा बाल-गोविंदाओं द्वारा मटकी फोड़ने का प्रयास किया जाता है।
जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है : Why Janmashtami is celebrated
|