:: मीरा की प्रेम साधना ::
मीरा ने देखा जो मोहन रूप तो
देख के श्याम को बावरी हो गयी।।
श्याम नहीं मिलते तो घड़ी वह है,
दिन रैन से भी बड़ी हो गयी।
छोड़े जो राणा के राजसी ठाट तो,
वो महारानी से भी बड़ी हो गयी।
श्याम ही श्याम पुकार फिरी जब-
श्याम मिले वह श्याम की हो गयी।।
:: श्याम ही श्याम ::
राज घराने को त्याग के,
संत समाज के बीच सुहायी थी मीरा।
लोक के जो अपने थे, सभी,
अपने तज के चली आयी थी मीरा।
है पड़ी श्याम सलोने के प्रेम में
बोलने में न लजायी थी मीरा।
श्याम ही श्याम, श्री कृष्ण श्री कृष्ण,
श्री कृष्ण में अंत समायी थी मीरा।।
:: मीरा की भक्ति भावना ::
मीरा में भक्ति या भक्ति में मीरा
समायी न भेद ये जान सका जग।
देखा कभी भी न लौट के राजघराना,
जो छोड़ बढ़ा दिये थे पग।
हारी नहीं, पछतायी कभी नहीं,
था तो बड़ी कठिनाई भरा मग।
श्याम हैं साथ निबाहने वाले तो
हैं जगती के ये लोग महाठग।।
:: मीरा से सीखो ::
सीखना हो यदि त्याग का पाठ तो,
ध्यान विराग ये मीरा से सीखो।
छोड़ के राजघराने का वैभव,
माना सुभाग ये मीरा से सीखो।
विश्व से या मनमोहन से,
करना अनुराग है मीरा से सीखो।
इष्ट के खातिर अन्तस में,
कितनी भरी आग हो, मीरा से सीखो।।
:: नँदगाँव के वासी ::
हरिकृष्ण के संग रहें निशिवासर, प्रेंम के ही उपवासी बनें।
ब्रजमण्डल के प्रभु श्याम सखाओं, सरीखा सदा मृदुभाषी बनें।
यह चाह सदैव बसी मन में हम, भी नँदगाँव के वासी बनें।
न मिले सुख वैभव किन्तु सदा, हम भी ब्रजभूमि निवासी बनें।। – ©अखिलेश त्रिवेदी ‘शाश्वत’ – |
8 Comments
om kumar
Bahut hi sunder
sreedhar
Good man! Behold is an important offers for you. http://bit.ly/2K29dE0
Anmol Gyan India
Thanks for Visit to AnmolGyan.com.
Jamesinsem
What do you think about it?
This person is selling the secret of eternal youth: http://collinzhosw.widblog.com/7742546/the-smart-trick-of-about-anti-aging-cream-that-no-one-is-discussing
Duaneadhek
How To Make Money $200 Per Day (Payment Proof): http://www.genietvanitalie.com/Click.aspx?Type=1&Guid=1bd49b8d-c6ab-45a5-937c-632e52af3bec&url=https://vk.cc/8pBiII
Hdpape
Film’s costume designer Bhanu Athaiya used changing hues of Meera saris to show her spiritual evolution rather dissolving into Krishna. Starting with vibrant colours as a princess, she leave the palace in orange (bhagwa), gradually shifting to yellow, fawn and finally to much paler beige colour.
Anmol Gyan India
Thanks for give me suggestion.
Anmol Gyan India
Thanks for suggestion.
Welcome in Anmol Gyan India (AnmolGyan.com)