भगवान शिव के 108 नाम – Bhagwan Shiv Ke 108 Names

भगवान शिव के 108 नाम – Bhagwan Shiv Ke 108 Names

Bhagwan Shiv Ke Names in Hindiआनन्दमय जीवन की कला

भगवान शिव के 108 नाम हिन्दी में
Bhagwan Shiv Ke 108 Names in Hindi

शास्त्रों और पुराणों में भगवान शिव के अनेक नाम है। जिसमें से 108 नामों (Bhagwan Shiv Ke 108 Names) का विशेष महत्व है।

गिरीशं गणेशं गले नीलवर्णं,
गवेन्द्राधिरुढं गणातीतरुपम् ।

भवं भास्वरं भस्मना भूषितांगम्
भवानी कलत्रं भजे पंचवक्त्रम् ।।

भावार्थ –

पर्वताधिराज कैलाश के ईश्वर कैलाशनाथ,गणनाथ – जिनका कंठ नीलवर्ण का है, वृषभ (धर्म) ही जिनका वाहन है। अगणित रुपवाले, संसार के आदिकारण, प्रकाशस्वरुप,शरीर में भस्म रमानेवाले, पार्वतीजी जिनकी अर्द्धांगिनी है,उन पंचमुख- महादेव को हम प्रणाम करते हैं।

1- ॐ भोलेनाथ नमः
2- ॐ कैलाश पति नमः
3- ॐ भूतनाथ नमः
4- ॐ नंदराज नमः
5- ॐ नन्दी की सवारी नमः
6- ॐ ज्योतिलिंग नमः
7- ॐ महाकाल नमः
8- ॐ रुद्रनाथ नमः
9- ॐ भीमशंकर नमः
10- ॐ नटराज नमः
11- ॐ प्रलेयन्कार नमः

12- ॐ चंद्रमोली नमः
13- ॐ डमरूधारी नमः
14- ॐ चंद्रधारी नमः
15- ॐ मलिकार्जुन नमः
16- ॐ भीमेश्वर नमः
17- ॐ विषधारी नमः
18- ॐ बम भोले नमः
19- ॐ ओंकार स्वामी नमः
20- ॐ ओंकारेश्वर नमः
21- ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
22- ॐ विश्वनाथ नमः
23- ॐ अनादिदेव नमः
24- ॐ उमापति नमः
25- ॐ गोरापति नमः
26- ॐ गणपिता नमः
27- ॐ भोले बाबा नमः
28- ॐ शिवजी नमः
29- ॐ शम्भु नमः
30- ॐ नीलकंठ नमः
31- ॐ महाकालेश्वर नमः
32- ॐ त्रिपुरारी नमः
33- ॐ त्रिलोकनाथ नमः
34- ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
35- ॐ बर्फानी बाबा नमः
36- ॐ जगतपिता नमः
37- ॐ मृत्युन्जन नमः
38- ॐ नागधारी नमः
39- ॐ रामेश्वर नमः
40- ॐ लंकेश्वर नमः
41- ॐ अमरनाथ नमः
42- ॐ केदारनाथ नमः
43- ॐ मंगलेश्वर नमः
44- ॐ अर्धनारीश्वर नमः
45- ॐ नागार्जुन नमः
46- ॐ जटाधारी नमः
47- ॐ नीलेश्वर नमः
48- ॐ गलसर्पमाला नमः
49- ॐ दीनानाथ नमः
50- ॐ सोमनाथ नमः
51- ॐ जोगी नमः

52- ॐ भंडारी बाबा नमः
53- ॐ बमलेहरी नमः
54- ॐ गोरीशंकर नमः
55- ॐ शिवाकांत नमः
56- ॐ महेश्वराए नमः
57- ॐ महेश नमः
58- ॐ ओलोकानाथ नमः
59- ॐ आदिनाथ नमः
60- ॐ देवदेवेश्वर नमः
61- ॐ प्राणनाथ नमः
62- ॐ शिवम् नमः
63- ॐ महादानी नमः
64- ॐ शिवदानी नमः
65- ॐ संकटहारी नमः
66- ॐ महेश्वर नमः
67- ॐ रुंडमालाधारी नमः
68- ॐ जगपालनकर्ता नमः
69- ॐ पशुपति नमः
70- ॐ संगमेश्वर नमः
71- ॐ दक्षेश्वर नमः
72- ॐ घ्रेनश्वर नमः
73- ॐ मणिमहेश नमः
74- ॐ अनादी नमः
75- ॐ अमर नमः
76- ॐ आशुतोष महाराज नमः
77- ॐ विलवकेश्वर नमः
78- ॐ अचलेश्वर नमः
79- ॐ अभयंकर नमः
80- ॐ पातालेश्वर नमः
81- ॐ धूधेश्वर नमः

82- ॐ सर्पधारी नमः
83- ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
84- ॐ हठ योगी नमः
85- ॐ विश्लेश्वर नमः
86- ॐ नागाधिराज नमः
87- ॐ सर्वेश्वर नमः
88- ॐ उमाकांत नमः
89- ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
90- ॐ त्रिकालदर्शी नमः
91- ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
92- ॐ महादेव नमः
93- ॐ गढ़शंकर नमः
94- ॐ मुक्तेश्वर नमः
95- ॐ नटेषर नमः
96- ॐ गिरजापति नमः
97- ॐ भद्रेश्वर नमः
98- ॐ त्रिपुनाशक नमः
99- ॐ निर्जेश्वर नमः
100- ॐ किरातेश्वर नमः
101- ॐ जागेश्वर नमः
102- ॐ अबधूतपति नमः
103- ॐ भीलपति नमः
104- ॐ जितनाथ नमः
105- ॐ वृषेश्वर नमः
106- ॐ भूतेश्वर नमः
107- ॐ बैजूनाथ नमः
108- ॐ नागेश्वर नमः

卐 ॐ नमः शिवाय । ॐ नमः शिवाय । ॐ नमः शिवाय । 卐

Bhagwan Shiv Ke 108 Names

– Anmol Gyan India –

About the author

AnmolGyan.com best Hindi website for Hindi Quotes ( हिंदी उद्धरण ) /Hindi Statements, English Quotes ( अंग्रेजी उद्धरण ), Anmol Jeevan Gyan/Anmol Vachan, Suvichar Gyan ( Good sense knowledge ), Spiritual Reality ( आध्यात्मिक वास्तविकता ), Aarti Collection( आरती संग्रह / Aarti Sangrah ), Biography ( जीवनी ), Desh Bhakti Kavita( देश भक्ति कविता ), Desh Bhakti Geet ( देश भक्ति गीत ), Ghazals in Hindi ( ग़ज़ल हिन्दी में ), Our Culture ( हमारी संस्कृति ), Art of Happiness Life ( आनंदमय जीवन की कला ), Personality Development Articles ( व्यक्तित्व विकास लेख ), Hindi and English poems ( हिंदी और अंग्रेजी कवितायेँ ) and more …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *