राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) 29 अगस्त (29 August) को मनाया जाता है। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (Dhyanchand’s birthday) पर सम्पूर्ण भारत देश (India country) में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद सिंह (Major Dhyanchand Singh) ने इंडिया को ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में गोल्ड मेडल दिलाया था इसलिए उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्म दिन पर नेशनल खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में बड़े उत्साह के साथ मानते हैं। भारत सरकार (Indian government) ने वर्ष 2012 (Year 2012) मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) की जंयती को राष्ट्रीय खेल दिवस (Rashtriya Khel Divas) के रूप में मनाने का फैसला किया था। इस दिन पर खेल के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले खिलाड़ियों (Players) को भारत के राष्ट्रपति (President of India) भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Awards) से सम्मानित करते हैं, जिसमें द्रोणाचार्य पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न, ध्यानचंद पुरस्कार (Ronacharya Award, Rajiv Gandhi Khel Ratna, Dhyanchand Award) के अलावा अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) प्रमुख हैं। इस दिन भारतीय स्कूल और शिक्षण संस्थान (Indian schools and educational institutions) में खेल समारोह आयोजित किया जाता हैं और पुरस्कार भी दिया जाता है।
मेजर ध्यानचंद का जीवन परिचय : Life introduction of Major Dhyanchand
|