23 मार्च को शहीद दिवस क्यों मनाया जाता है? Why Martyrs’ Day is celebrated on 23 March –वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन (Indian independence movement) के दौरान, अंग्रेजी हुकूमत ने क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव (Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev) को 23 मार्च (23 March) को फांसी पर लटका दिया था। इसलिए इन तीनों की शहादत को श्रद्धांजलि (tribute) देने के लिए 23 मार्च को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के रूप में मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस – Kargil Vijay Diwas… Click here भारत में कई तिथियाँ है जो शहीद दिवस के रूप में मनायी जातीं हैं, जिनमें मुख्य हैं- 30 जनवरी, 23 मार्च, 21 अक्टूबर, 17 नवम्बर, 19 नवम्बर तथा 27 मई। (30 January, 23 March, 21 October, 17 November, 19 November and 27 May) भारतीय सैनिक पर गीत – Song on the Indian Soldier… Click here 30 जनवरी : 30 January –30 जनवरी, 1948 (30 January, 1948) में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने सत्य और अहिंसा (Truth and non-violence) के पुजारी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसलिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की याद में भी शहीद दिवस (Martyrs Day) मनाया जाता है। देश भक्ति कविताएँ – Desh Bhakti Kavita… Click here 21 अक्टूबर : 21 October –21 अक्टूबर,1959 (21 October, 1959) में लद्दाख के दुर्गम क्षैत्र में भारतीय पुलिस (Indian Police) की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने अपने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे इसलिए इन शूरवीरों की स्मृति के लिए 21 अक्टूबर (21 October) को पुलिस शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के रूप मनाया जाता है। 17 नवंबर : 17 November –भारत की आजादी (Independence of India) के दौरान लाला लाजपतराय (Lala Lajpat Rai) एक महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी (Leader and freedom fighter) थे। इनकी पुण्यतिथि को मनाने के लिए 17 नवंबर को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के रूप में मनाया जाता है। 19 नवंबर : 19 November –19 नवंबर को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के झाँसी में महारानी लक्ष्मीबाई (Queen Laxmibai) के जन्मदिवस को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के रूप में मनाया जाता है। देश भक्ति गीत हिन्दी में – Desh Bhakti Geet in Hindi… Click here – @ Anmol Gyan India – |