Swachh Bharat Aabhiyan Par Nareआनन्दमय जीवन की कला

स्वच्छ भारत अभियान पर नारे – Swachh Bharat Aabhiyan Par Nare

    • स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत।
    • क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया।
    • लोटा-बोतल बंद करो, शौचालय का एक प्रबंध करो ।
    • बापू का घर-घर पहुचे संदेश, स्वच्छ तथा स्वस्थ्य हो अपना देश।
    • क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी।
    • सब रोगों की बस एक दवाई, घर मे रखो साफ सफाई।
    • स्वच्छता है एक बड़ा अभियान, स्वछता मे दीजिए आप सब पूरा योगदान।
    • भारत सरकार का पक्का इरादा है, सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा है।
    • एक नया सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनायेंगे।
    • पोलिथीन से हमेशा के लिए नाता तोड़ो, स्वच्छता से नाता जोड़ो।
    • स्वच्छता अपनाइयें, बीमारी को दूर भगाइयें।
    • न फैलायो कचरा सड़को पर, कचरा डालो डिब्बे के अन्दर।
    • जन – जन का बस एक नारा, भारत को स्वच्छ बनाना।
    • सब मिलकर गंदगी को दूर भगाओ, भारत देश को स्वच्छ बनाओ।
    • कूड़ा-कचरा गाड़ी में ही डालें, स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दें।
    • जब स्वच्छ होगा देश हमारा, तभी विकसित होगा राष्ट हमारा।
    • बाहर भी दिखाओ अपने घर के संस्कार, तभी होगा स्वच्छ भारत का सपना साकार।
    • गाँव – गली में ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत देश को स्वच्छ बनांएगे।
    • हम सबका बस यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना।
    • जहां रहती है साफ-सफाई, वहीं होती है अच्छी पढ़ाई।
    • करो स्वच्छता का पालन, बनी रहेगी देश की पहचान।
    • आओ सब मिलकर एक कसम खाएं, गंदगी को हटाएं और देश को स्वच्छ बनाएं।
    • गांधीजी के सपने को करिये साकार, तभी देश मे स्वच्छता होगी आपार।
    • स्वच्छता अपनाना है समाज में खुशियों के दीप जलाना है।
    • कदम से कदम बढ़ाते जाओ, स्वच्छता की ओर सब मिलकर जुट जाओ।
    • खुले में शौच को हटाना है, शौचालय को अपनाना है।
    • स्वच्छता अपनाना है, बीमारी को दूर जड़ से भगाना है।
    • सब मिलकर स्वच्छता को कर्म बनाओ, गन्दगी को दूर भगाओ।
    • हम सबको हाथ से हाथ मिलाना है, गंदगी को दूर भगाना है।
    • जब होगा हर घर – गाँव साफ, तभी होगा देश का विकास।
  • शौचालय का करो प्रयोग, गाँव-घर में नहीं होगा रोग।
  • स्वच्छता का रखना है ध्यान, तभी बनेगा हमारा देश महान।
  • गंदगी को दूर भगाओ, अपने भारत देश को स्वस्थ बनाओ।

Swachh Bharat Aabhiyan Par Nare in Hindi

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –