स्वच्छ भारत अभियान दिवस, 2 अक्टूबर गांधीआनन्दमय जीवन की कला

स्वच्छ भारत अभियान दिवस हिंदी में – Swachh Bharat Abhiyan Divas in Hindi

महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर सन 1869 को गुजरात राज्य के पोरबन्दर में हुआ था (Mahatma Gandhi was born on October 2, 1869 in Porbandar, Gujarat state. )। 2 अक्टूबर को, विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। गाँधी जयंती भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी का जन्म दिवस है (On October 2, the world is celebrated as a nonviolence day. Gandhi Jayanti is the birthday of Mahatma Gandhi, the father of India’s nation. )।

इसलिए भारत में इसे “गाँधी जयंती” तथा “अहिंसा दिवस” के रूप में तथा एक राष्ट्रीय उत्सव के रुप में भी मनाया जाता है (Therefore, it is celebrated in India as “Gandhi Jayanti” and “Non-violence Day” and also as a national celebration )। इसे बहुत सारे उद्देश्यपूर्णं क्रियाकलापों के द्वारा स्कूल, कॉलेज, समाज, सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, गैर सरकारी संस्थान तथा अन्य जगहों पर मनाया जाता है।

स्वच्छ भारत अभियान दिवस – Swachh Bharat Abhiyan Divas

  • गाँधी का पूरा नाम – मोहनदास करमचन्द गाँधी
    The full name of Gandhi – Mohandas Karamchand Gandhi
  • उपाधि – राष्ट्रपिता और बापू
    Degree – Father of the Nation and Bapu
  • माता का नाम – पुतली बाई
    Mother’s name – Putli Bai
  • पिता का नाम – करम चन्द्र गाँधी
    Father’s name – Karam Chandra Gandhi
  • पत्नी का नाम – कस्तूरबा गाँधी
    Wife’s name – Kasturba Gandhi
  • बच्चों का नाम – हरिलाल, मणिलाल रामदास और देवदास
    Children’s name – Harilal, Manilal Ramdas and Devdas
  • जन्म – 2 अक्टूबर 1869
    Birth – 2 October 1869
  • स्थान – पोरबन्दर, गुजरात
    Location – Porbandar, Gujarat
  • मृत्यु – 30 जनवरी 1948
    Death – 30 January 1948
  • अध्यन – वकालत इंग्लैंड (ब्रिटेन)
    Study – Advocacy England (UK)
  • कार्य – स्वतंत्रता सेनानी
    Work – Freedom Fighter
  • आन्दोलन – भारत छोड़ों आंदोलन, असहयोग आंदोलन और नमक आंदोलन
    Movement – Quit India Movement, Non-Cooperation Movement and Salt Movement
  • गाँधी जी का सिद्धांत – सत्य, प्रेम और अहिंसा
    Theory of Gandhi Ji – Truth, Love and Nonviolence

महात्मा गाँधी को, पूरा देश राष्ट्रपिता और बापू के नाम से पुकारता है। महात्मा गाँधी अहिंसा के पुजारी थे और अहिंसा एक उनका मुख्य अस्त्र था। महात्मा गाँधी जी के 3 हथियार थे  – सत्य, प्रेम और अहिंसा  ।
गाँधी जी के जीवन से लोगो को बहुत शिक्षा मिलती हैं। बापू जी ने अंग्रेजो के खिलाफ अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए पूरे भारत को एकजुट करके, देश के आजादी में हिस्सा लेने की एक प्रेरणा दी थी।

दुसरे विश्वयुद्ध के बाद भारत में एक आन्दोलन ने सन 9 अगस्त 1942 को जन्म लिया – वह था भारत छोड़ो आंदोलन।
गाँधी जी ने कहे थे कि यह देश पहले आपका हैं तथा बाहर के लोगो का इस देश में कोई हक़ नहीं हैं । इस रैली से लोगो में जागरूकता आने लगी और यही से देशव्यापी एकता की शुरुआत होने लगी और इसी बीच लोगो ने गाँधी जी एक नया नाम दे दिया था “बापू” और बाद में लोग इन्हें “बापू” के नाम से जानने लगे।

30 जनवरी 1948 को भारत के आजादी के कुछ दिनों के बाद ही गाँधी जी, एक प्रार्थना सभा की ओर जा रहे थे, तभी नाथूराम गौडसे ने पहले गाँधी जी को प्रणाम किया और उसी क्षण अपनी रिवाल्वर से गाँधी को गोली से भून दिया और खुद को आत्म – समर्पण कर दिया। वह दिन, देश-भर के लिए बहुत दुःख का दिन था।

राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक के रूप में माने जाते हैं परन्तु इन्हें राष्ट्रपति से भी बढ़कर सम्मान दिया गया (The President is considered as the first citizen of the country, but he was given more honor than the President.) और भारत के डाक टिकटों तथा भारतीय मुद्रा में और अन्य चीजों में महात्मा गाँधी की फोटो छपीं होती हैं।

=> स्वच्छ भारत अभियान दिवस – Swachh Bharat Abhiyan Divas

माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन की नई दिल्ली, राजपथ पर शुरूआत करते हुए कहे थे कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकते हैं।” (Hon’ble Prime Minister Narendra Modi, while inaugurating the Swachh Bharat Mission on New Delhi, Rajpath, said that “Only by a clean India can the nation give its best tribute to Mahatma Gandhi’s 150th birth anniversary.” )

=> स्वच्छ भारत अभियान दिवस – Swachh Bharat Abhiyan Divas

2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था । (On October 2, 2014, Swachh Bharat Mission was widely started in the form of a national movement across the country. ) इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019 तक “स्वच्छ भारत” की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसलिए महात्मा गांधी के अधूरे सपनो को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को हम लोग बड़े आदर और स्वच्छ मन से “स्वच्छ भारत अभियान स्थापना दिवस” के रूप में मनाते है। (Therefore, to celebrate Mahatma Gandhi’s incomplete dreams, we celebrate October 2 as the “Clean India Campaign Establishment Day” with great respect and clean mind. )

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –