प्रत्येक मनुष्य ( Every man ) अपने जीवन मे कुछ न कुछ आकांक्षा ( Aspiration ) रखता है। और उन्हें पूरा करने का प्रयास ( Attempt to accomplish ) भी करता है। कुछ लोग उसमे सफल ( Successful ) होते है और कुछ लोगों को निराशा ( Disappointment ) हाथ लगती है। वह निराश व्यक्ति ( Frustrated person ) कुछ और समय अपना लक्ष्य ( Aim ) पाने की कोशिश ( try ) करता है परन्तु वही परिणाम ( Result ) बार बार आने पर वह पुनः प्रयास यह सोच कर बन्द कर देता है कि यह मेरे लिए नही है या ये मेरी सीमा से परे है । ( This is beyond my limits ) परन्तु यह सत्य नही है आपके जीवन मे कोई भी कठिन से कठिन ( Difficult ) कार्य हो या कोई भी कठिन से कठिन परीक्षा ( Exam ) हो ये सब बिल्कुल सरल व स्पष्ट ( Simple and clear ) हो जाता है जब व्यक्ति यह सोच लेता है कि यह पूरा संसार ( World ) जहाँ मेरा भी अस्तित्व ( Existence ) है ये सम्पूर्ण संसार की प्रत्येक व्यवस्था ( Each system ) मुझ जैसे मनुष्यो द्वारा ही बनाई गई है और वह व्यक्ति किसी भी प्रकार से मुझ से अलग नही है । ईश्वर ( God ) ने मुझे भी उन्ही के समान शारीरिक संरचना ( Physical structure ) व सोचने के लिये उतनी ही क्षमता ( Ability ) का मस्तिष्क ( Brain ) दिया है यदि अंतर है तो सिर्फ ( Only ) दृढ़ निश्चय व इच्छाशक्ति ( Willpower ) का। यदि इस संसार की प्रत्येक व्यवस्था मुझ जैसी मानसिक क्षमता ( Mental capacity ) वाले इंसानो ने किया है तो में भी इस संसार मे परिवर्तन ( Change ) कर सकता हूँ और यदि यही बात परीक्षाओं पर लागू की जाये वहा भी ये सत्य प्रतीत ( Seem to be true ) होती ये परीक्षा भी मनुष्य द्वारा बनाई गई एक व्यवस्था ( The arrangement ) ही है कोई भी कठिन से कठिन परीक्षा हो यदि यह सोच कर उसके लिए प्रयास ( Effort ) किया और साथ दृढ़ निश्चय ( Determination ) हो तो वह बहुत सरल महसूस ( Feel ) होगा ।– © विवेक – |
4 Comments
sudheer
Very true
Dridh nischay aur hardwork ae kuch bhi sambhav h…
A.K.M
इच्छाशक्ति साथ के साथ मनुष्य को अपना Goal set karna chahiye tab safalta milta hai. Jo anpane jeevan me goal set nahi karta vah safalta nahi pata hai.
Thanks
Anmol Gyan India
A.K.M
Ashok
The great thoughts for human life.
Thanks
Anmol Gyan India
k.c
Very true every limit exist in our mind .