विश्व परिवार दिवस का इतिहास – History of World Family Dayसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका (United States of America) द्वारा वर्ष 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार (International family) वर्ष घोषित किया था। पूरे विश्व में लोगों के बीच परिवार की महत्ता को समझाने के लिए विश्व परिवार दिवस (World Family Day) 15 मई को मनाया जाता है। इस दिवस पर पूरे विश्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
“किसी भी समाज का केंद्र परिवार (Family) ही होता है।” इसका मुख्या उद्देश्य ऐसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाना है जिनका संबंध परिवार से होता है। परिवार दिवस पर लोग अपने परिवार के लिए अपनी बुरी आदतों को जैसे – शराब, धूम्रपान और आपसी मतभेद आदि को छोड़कर स्वस्थ और अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेते हैं। परिवार किसे कहते है? – Who is the family?परिवार समाज की सबसे छोटी इकाई है या हम कह सकते की सामाजिक संगठन की मौलिक इकाई है। जो हमें सामंजस्य के साथ जीना और एक-दूसरे से सहयोगात्मक और सौहार्दपूर्ण (विनम्र, सुखद और दयालु तरीके से) संबंध बनाना सिखाती है। एक छत के नीचे रहने वाले व्यक्तियों का समूह “परिवार” कहलाता है। परिवार दो प्रकार के होते हैं-1. एकल परिवार – इस में परिवार माता-पिता और बच्चे (Parents and children) रहते हैं। 2. संयुक्त परिवार – संयुक्त परिवार में माता-पिता और बच्चों के साथ दादा-दादी व अन्य घर के सदस्य परिवार और रिश्ते – Family and Relationships … क्लिक करें बच्चों के जीवन निर्माण मे माता – पिता की भूमिका … क्लिक करें पति–पत्नी जीवन में मधुर सम्बन्ध… क्लिक करें जीवन के लिए अनमोल ज्ञान… यहाँ क्लिक करें – © अनमोल ज्ञान इंडिया – |