73वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को अनमोल ज्ञान इंडिया की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
आज के दिन अर्थात 15 अगस्त 1947 (15 August 1947) को हमारा देश आजाद हुआ था यानि की पूर्ण स्वराज (Complete independence) । 15 अगस्त 1947 (15 August 1947) में देश को अंग्रेजों के हुकूमत से छुटकारा मिला था। हमारे देश के कुछ महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी (Indian freedom fighter) और नेताओं के नाम हैं जैसे – चन्द्र शेखर आजाद, महात्मा गाँधी, भगत सिंह, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, रामप्रसाद बिस्मिल, जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, अशफाक उल्ला खां (Chandra Shekhar Azad, Mahatma Gandhi, Bhagat Singh, Lala Lajpat Rai, Sardar Ballabhbhai Patel, Ramprasad Bismil, Jawaharlal Nehru, Lal Bahadur Shastri, Ashfaq Ulla Khan) आदि। हम सबको उनके इस साहस और बलिदान (Courage and sacrifice) को कभी नहीं भूलना चाहिए और दिल से याद करना चाहिए। इस तरह 15 अगस्त 1947 (15 August 1947) का दिन हमारे लिए ‘स्वर्णिम दिन’ (Golden day) है। 15 अगस्त (15 August) के दिन हम बड़े उत्साह और प्रसन्नता के साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाते हैं। इस दिन सभी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों (Schools, government offices, private institutions) में राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराया जाता है, राष्ट्रगीत (the National anthem) गाया जाता है तथा इन सभी महापुरुषों, शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराया। इस दिन सभी विद्यालयों में बिभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे – गीत, नाटक, भाषण (Song, play, speech) आदि का आयोजन किया जाता है और मिठाइयां बांटी जाती हैं। 15 अगस्त (Independence Day) के दिन देश की राजधानी दिल्ली में हमारे माननीय प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के इस दिन को कभी नहीं भूलना चाहिए और शहीदों को नमन करना चाहिए। हम सब देशवासियों को मिलकर प्रण करना चाहिए की घूस, आतंकवाद, जमाखोरी, कालाबाजारी, चोरी आदि देश से समाप्त करके एकता की भावना (Sense of unity) रखे और देश को आगे बढ़ाये जिससे भारत देश (Country) का नाम पूरे विश्व में रोशन हो।
देश भक्ति गीत/कवितायें… क्लिक करें भारत की कुछ जानने योग्य बातें… क्लिक करें – अनमोल ज्ञान इंडिया – |