आज का विचार – Aaj ka Vichar

आज का विचार – Aaj ka Vichar

- in अनमोल ज्ञान - Anmol Gyan
1461
0
Aaj ka Vichar in Hindiआनन्दमय जीवन की कला

आज का विचार हिन्दी में : Aaj ka Vichar in Hindi

    • अहंकार ही मनुष्य को दानव बना देता है।
      Ego makes a human being a demon.
    • विनम्रता मान देती है, श्रद्धा ज्ञान देती है तथा योग्यता स्थान देती है।
    • ध्यान मन को, स्नान तन को, क्षमा सम्बन्धो को और परोपकार किस्मत को शुद्ध कर देता है।
  • सुविधा तथा सम्मान दूसरों को देना चाहिए, लेने की इच्क्षा नहीं रखनी चाहिए।
  • स्वार्थ ही विष तथा त्याग ही मनुष्य का अमृत होता है।
  • करुणा, प्रेम तथा सहानुभूति के आंसू पवित्र होते हैं।
    Tears of compassion, love and sympathy are sacred.
  • अपने प्रत्येक दिन की शुरुआत एक उद्देश के साथ करना चाहिए।
    You should start each day with a motive.
  • इस जगत में हर किसी को, अपने ज्ञान पर घमंड होता है।
    परंतु अपने घमंड का ज्ञान, किसी को भी नहीं होता है।।
  • हर कोई, सब कुछ नहीं जानता लेकिन हर एक कुछ न कुछ अवश्य जानता है।
  • मनुष्य को असफलता को स्वीकार करना चाहिए।
    Man must accept failure.
  • गलतफहमी इतना जहरीला होता है की,
    जो प्यार के लम्हों को एक क्षण में भुला देता है।
  • सुबह की चाय तथा बड़े-बूढ़ो की राय समय पर ही लेते रहना चाहिए।
  • जीवन में जो नींद और निन्दा पर विजय पा लेते हैं,
    उसको सफलता पाने से, कोई नहीं रोक सकता।
  • मनुष्य को अपने जीवन में थोड़ा सा ज्यादा करने की कोशिश करना चाहिए।
    Man should try to do a little bit more in his life.
  • जब दूसरो को बदलना मुश्किल होता है, तब स्वयं में बदलाव करना ही अच्छा होता है।

Aaj ka Vichar

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –

About the author

AnmolGyan.com best Hindi website for Hindi Quotes ( हिंदी उद्धरण ) /Hindi Statements, English Quotes ( अंग्रेजी उद्धरण ), Anmol Jeevan Gyan/Anmol Vachan, Suvichar Gyan ( Good sense knowledge ), Spiritual Reality ( आध्यात्मिक वास्तविकता ), Aarti Collection( आरती संग्रह / Aarti Sangrah ), Biography ( जीवनी ), Desh Bhakti Kavita( देश भक्ति कविता ), Desh Bhakti Geet ( देश भक्ति गीत ), Ghazals in Hindi ( ग़ज़ल हिन्दी में ), Our Culture ( हमारी संस्कृति ), Art of Happiness Life ( आनंदमय जीवन की कला ), Personality Development Articles ( व्यक्तित्व विकास लेख ), Hindi and English poems ( हिंदी और अंग्रेजी कवितायेँ ) and more …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *