बुद्ध के विचार image
Gautam Buddha ke Updesh in Hindi : गौतम बुद्ध के उपदेश हिन्दी में

 

    • जीभ एक तेज चाकू की तरह बिना खून निकाले ही मार देता है ।
      The tongue kills like a sharp knife without drawing blood.

    • क्रोध के लिए सजा नही मिलती बल्कि अपने क्रोध से की गयी गलती के लिए सजा मिलती है ।
    • असल जीवन की सबसे बड़ी विफलता है, हमारा असत्यवादी होना ।
      The biggest failure of real life is our being unrealistic
    • सत्य के रस्ते पर कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है, या
      तो वह पूरा सफ़र तय नहीं करता (He doesn’t travel) या सफ़र की शुरुआत ही नहीं करता ।
    • तीन चीजों को लम्बी अवधि तक छुपाया नहीं जा सकता, सूर्य, चन्द्रमा और सत्य ।
      Three things cannot be hidden for a long time, the sun, the moon and the truth
    • मंजिल या लक्ष्य तक पहुँचने से ज्यादा महत्वपूर्ण यात्रा अच्छे से करना होता है ।
      More important than traveling to the destination or goal is to travel well
    • खुशियों का कोई रास्ता नहीं, खुश रहना ही रास्ता है ।
      There is no way to be happy, to be happy is the way.

    • बुराई अवश्य रहनी चाहिए तब ही अच्छाई इसके ऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सकती है ।
      Evil must remain, only then can goodness prove its purity over it.

    • निश्चित रूप से जो नाराजगी युक्त विचारों से मुक्त रहते हैं वही शांति पाते हैं ।
    • सभी गलत कार्य मन से ही उपजाते हैं (All wrong actions arise from the mind itself),
      अगर मन परिवर्तित हो जाय तो क्या गलत कार्य रह सकता है ।

– महात्मा गौतम बुद्ध (Mahatma Gautama Buddha) –

भगवान बुद्ध के अनमोल वचन – Bhagwan Buddha ke Anmol Vachan …