Gyan ki Bate in Hindi : ज्ञान की बातें हिन्दी में
- “झूठ” में आकर्षण की शक्ति होती है लेकिन स्थिरता नहीं होती।
“सत्य” कड़वी होती है जिसमें स्थिरता होती है।।
- दूसरों के जीवन में बाधा पहुंचाने वाला व्यक्ति, कभी आगे नहीं बढ़ पाता।
और आगे बढ़ने वाला व्यक्ति, दूसरों के जीवन में बाधा नहीं पहुंचाता।।
- शब्द और सोच सम्बन्धों की दूरियाँ बढ़ा देते हैं
क्योंकि कभी हम सम्बन्धों को समझ नहीं पाते,
और कभी हम उनको समझा नहीं पाते ।
- यदि मनुष्य अपनी बुरी आदतों को समय पर न बदले,
तो बुरी आदतें, उसके समय को बदल देती है ।
- मुसीबतें जीवन में आती है, कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है ।
- “दान” करने से धन तो जाता है, पर “लक्ष्मी” नहीं जाती ।
- “घड़ी” बन्द करने से घड़ी तो बन्द हो जाता है, पर “समय” नहीं बन्द होता ।
- “झूठ” छुपाने से छुप जाता है, लेकिन “सच्चाई” नहीं छुपती ।
- स्वयं के साथ “धैर्य” रखना, “आत्मविश्वास” कहलाता है ।
ईश्वर के साथ “धैर्य” रखना, “आस्था” कहलाती है ।।
- सूरज की किरणें जहाँ हो, वहीँ प्रकाश होता है ।
साधू – संतों की वाणी जहाँ हो, वहीँ जीवन का उद्धार होता है ।।
- अगर “आपके” अच्छे कार्य पर कोई सन्देह करता है तो करने दे,
क्योकि सन्देह, हमेशा “सोने” की शुद्धता पर किया जाता है,
कोयले की कालिख पर नही।।
– Anmol Gyan India –
आज का सुविचार – Aaj ka Suvichar … |