कुछ अच्छी अच्छी बातें – Kuch Achi Achi Baatein

कुछ अच्छी अच्छी बातें – Kuch Achi Achi Baatein

- in अनमोल ज्ञान - Anmol Gyan
1318
0
Kuch Achi Achi Baatein in Hindiआनन्दमय जीवन की कला

कुछ अच्छी अच्छी बातें हिंदी में : Kuch Achi Achi Baatein in Hindi

    • व्यक्ति को बोलना तथा प्रतिक्रिया करना जरूरी है,
      लेकिन सभ्यता तथा संयम को नहीं भूलना चाहिये।

    • मनुष्य की सबसे बड़ी सम्पत्ति, उसका “ज्ञान” होता है।
      Man’s greatest asset is his “knowledge”.

    • जीवन में जो भी हासिल करना हो, उसे समय पर हासिल करो।
      क्योंकि जीवन में मौके कम तथा अफसोस ज्यादा होती है॥

    • मनुष्य को सत्य बोलने के लिए, किसी शपथ की आवश्यकता नहीं होती है।
      To speak the truth to a man, no oath is required.

    • ईमानदार व्यक्ति के शौक भले ही पूरे न होते हों,
      लेकिन नींद अवश्य पूरी होती है।
      Though the hobby of an honest person is not complete,
      But sleep is definitely done.

    • आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी घायल हो जाता है।
      मनुष्य मौसम नहीं, फिर भी बदल जाता है॥

    • मनुष्य अपनी कमाई के हिसाब से नहीं, बल्कि जरूरत के हिसाब से गरीब होता है।
      Man is poor, not according to his earnings, but according to need.

    • मनुष्य लक्ष्मी(धन) को तो चुरा सकता है, लेकिन सरस्वती(ज्ञान) को नहीं।

    • जब मनुष्य की जरूरतें बदल जाती है,
      तो मनुष्य के बात करने का ढंग भी बदल जाता है।

Kuch Achi Achi Baatein

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –

About the author

AnmolGyan.com best Hindi website for Hindi Quotes ( हिंदी उद्धरण ) /Hindi Statements, English Quotes ( अंग्रेजी उद्धरण ), Anmol Jeevan Gyan/Anmol Vachan, Suvichar Gyan ( Good sense knowledge ), Spiritual Reality ( आध्यात्मिक वास्तविकता ), Aarti Collection( आरती संग्रह / Aarti Sangrah ), Biography ( जीवनी ), Desh Bhakti Kavita( देश भक्ति कविता ), Desh Bhakti Geet ( देश भक्ति गीत ), Ghazals in Hindi ( ग़ज़ल हिन्दी में ), Our Culture ( हमारी संस्कृति ), Art of Happiness Life ( आनंदमय जीवन की कला ), Personality Development Articles ( व्यक्तित्व विकास लेख ), Hindi and English poems ( हिंदी और अंग्रेजी कवितायेँ ) and more …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *