National Statistics Day in Hindi : राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस हिंदी में भारत में हर वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस ( National Statistics Day ) के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस ( National Statistics Day ) प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक ( Indian scientist ) प्रोफेसर पी. सी. महालानोबिस ( Professor Prasanta Chandra Mahalanobis ) की जयंती के अवसर एवं आर्थिक योजना और सांख्यि्की विकास के क्षेत्र में उल्लेनखनीय योगदान के सम्मान में मनाया जाता है। प्रोफेसर पी. सी. महालानोबिस ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान ( Indian statistical institution ) की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण की योजना में योगदान भी दिया। वे वर्ष 1955 से 1967 तक योजना आयोग ( Planning Commission ) के सदस्य भी रहे तथा दूसरी पंचवर्षीय योजना के सूत्रधार भी थे । इनका जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ तथा 28 जून 1972 को मृत्यु हो गई थी। सांख्यिकी दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य – Key facts related to statistics day
– © अनमोल ज्ञान इंडिया – |