Rashtriya Kisan Diwas Hindi Mein : राष्ट्रीय किसान दिवस हिन्दी में
राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) पूरे भारत में 23 दिसंबर (23 December) मनाया जाता है। किसान दिवस को भारत के पांचवें प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh, the fifth Prime Minister of India) के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिवस पूरे राष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। किसान दिवस के अवसर पर खेती के क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार तथा ग्रामीण विकास कार्यक्रम, समारोह, प्रदर्शनियां और प्रतियोगिताओं (Rural development programs, celebrations, exhibitions and competitions) का आयोजन किया जाता है। कृषि विभाग के अधिकारी (Agriculture Department Officer) तथा कृषि विशेषज्ञ (Agricultural expert) गांवों में जा कर कृषि से सम्बंधित (Related to agriculture) विभिन्न प्रकार की सूचना देते हैं। किसानों और उनसे संबंधित मुद्दों को समझने और उनके कृषि उत्पादन (agricultural production) के लिए कृषि तकनीकों (Agricultural techniques) और विभिन्न प्रकार के बीमा योजनाओं (Insurance plans) के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय किसान दिवस क्यों मनाया जाता है? – Why is National Farmers Day celebrated?किसान दिवस (Farmers Day), चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्म दिवस पर हर वर्ष 23 दिसंबर (23 December) को मनाया जाता है। भारत के पांचवें प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह किसान के बहुत लोकप्रिय नेता थे। वह बहुत विनम्र स्वभाव (Polite nature) के थे जिन्होंने अत्यंत सरल जीवन व्यतीत किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय किसानों (Indian farmers) के जीवन में सुधार लाने के लिए बहुत प्रयास (much effort) किए। इसलिए हमारा राष्ट्र चौधरी चरण सिंह की याद में किसान दिवस मनाता हैं (Therefore, our nation celebrates Farmers Day in memory of Chaudhary Charan Singh.)। चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय और कुछ महत्वपूर्ण बातें – Chaudhary Charan Singh’s life introduction and some important things
– @ Anmol Gyan India – |
