Subah Gyan ki Baten in Hindi : सुबह ज्ञान की बातें
- किसी को बहस या बातों से जीतने के बजाय मौन रहकर ही पराजित करना चाहिए।
- जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना आवश्यक नहीं है बल्कि एक दूसरे के लिए होना आवश्यक है।
- मनुष्य यदि अपनी इच्छाओं को घटाकर देखे, तो खुशियों का संसार नजर आएगा।
- मनुष्य यदि मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखे, तो सारा अभिमान मर जायेगा।
- वो हाथ हमेशा पवित्र होते है जो प्रार्थना से ज्यादा दूसरो की सेवा के लिए उठते है।
- माली पौधों में पानी प्रतिदिन देता है, लेकिन फल सिर्फ मौसम में ही आता है।
इसीलिये जीवन में धॆर्य रखें, हर काम अपने समय पर ही होगा॥
- यदि आप किसी मकसद के लिए खड़े हो, तो बृक्ष की तरह रहो।
और गिरो तो बीज की तरह, क्योकि पुनः उगकर उस मकसद को पूरा कर सको।।
- मनुष्य को कुछ हंसकर और कुछ बोलकर टाल देना चाहिए।
जीवन में परेशानियां बहुत हैं कुछ वक्त पर डाल देना चाहिए।।
- रिश्तों का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।
क्योकि अच्छे लोग बार – बार नहीं मिलते है ॥
- अच्छा समय उसी मनुष्य का होता हैं, जो किसी का भी बुरा नहीं सोचते हैं।
Good times happen to the same person who does not think of anyone bad.
- भ्रम केवल लोगों के रिश्तों को बिखेरता है,
और प्रेम से अनजान भी अपने बन जाते है।
- जीवन में रिश्तों की क़द्र भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए ।
क्योंकि दोनों को खोना आसान तथा कमाना मुश्किल होता है ॥
- इस जीवन का धन – दौलत अगले जन्म में काम नहीं आता।
लेकिन इस जीवन का किया गया पुण्य, जन्मो जन्म तक काम आता है॥
– Anmol Gyan India –
Gyan ki Baatein – ज्ञान की बातें…