विश्व ओजोन दिवस – World Ozone Day

विश्व ओजोन दिवस – World Ozone Day

World Ozone Day India Anmolgyanआनन्दमय जीवन की कला

ओज़ोन परत संरक्षण दिवस हिंदी में
Ozone Layer Protection Day in Hindi

ओज़ोन परत संरक्षण दिवस (Ozone Layer Protection Day) या विश्व ओज़ोन दिवस (World Ozone Day) 16 सितम्बर (16 September) को पूरे विश्व में मनाया जाता है। लोगों में जागरूकता लाने के लिए 23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में पूरे विश्व में 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
ओज़ोन परत पृथ्वी के धरातल से 20-30 किमी (20-30 km) की ऊंचाई पर वायुमण्डल के समताप मंडल क्षेत्र में ओज़ोन गैस का एक पतला आवरण है।
ओज़ोन परत पर्यावरण की रक्षा करता है। यह पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है।
The ozone layer protects the environment. This prevents ultraviolet rays from coming to Earth.

जिससे पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणी, वनस्पति तीव्र ताप तथा विकिरण से सुरक्षित बचे हुए है। इसीलिए ओजोन परत को सुरक्षा कवच कहते हैं। (The ozone layer is called the protective shield.) यदि सूर्य से आने वाली सभी पराबैगनी किरणें पृथ्वी पर पहुँच जाती तो पृथ्वी पर सभी जीव रोग से पीड़ित हो जाते। और पेड़ पौधे नष्ट हो जाते। ओजोन की सही मात्रा मौसम को भी प्रभावित करती है।

ओजोन – क्षरण से होने वाले प्रभाव : Ozone – Depleting Effects

  • मनुष्य तथा जीव-जंतु में त्वचा-कैंसर होने की सम्भावना ज्यादा बढ़ सकती है।
    The chances of getting skin cancer can increase in humans and animals.
  • मनुष्य और जीव – जंतुओं में नेत्र-विकार जैसे रोग बढ़ सकती है।
    Diseases like eye disorders can increase in humans and animals.
  • यह मनुष्य और जीव – जंतुओं के रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकता है।
  • पृथ्वी के धरातल का तापमान बढ़ सकता है।
    Earth’s surface temperature may increase.
  • त्वचा में विभिन्न प्रकार के रोग होने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती।
    The chances of getting various types of diseases in the skin would be increased.
  • सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणें पृथ्वी पर जीवित जीवों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होता है। आदि..

ओजोन दिवस पर नारे हिंदी में : Slogans on Ozone Day in Hindi

  • ओजोन परत बचाओ, जीवन बचाओ।
  • प्रदूषण हटाओ, ओजोन परत बचाओ।
  • ओजोन परत में छिद्र होने से बचाओ, आने वाली पीढ़ी को आग से बचाओ।
  • पेड़ लगाओ, प्रदूषण से बचाओ।
  • ओजोन परत एक अनमोल रतन, रक्षा का हम करें जतन।
  • जैसे छाता बारिश से हम सबको को बचाता है, वैसे ओजोन की परत सूर्य की गर्मी से पृथ्वी को बचाता है।
  • ओजोन परत को बचान है, रेड – जोन को भगाना है।
  • ओजोन में होल न होने दे, पृथ्वी को गोल रहने दे।

Nagrik Suraksha Divas in Hindi

– अनमोल ज्ञान इंडिया –

About the author

AnmolGyan.com best Hindi website for Hindi Quotes ( हिंदी उद्धरण ) /Hindi Statements, English Quotes ( अंग्रेजी उद्धरण ), Anmol Jeevan Gyan/Anmol Vachan, Suvichar Gyan ( Good sense knowledge ), Spiritual Reality ( आध्यात्मिक वास्तविकता ), Aarti Collection( आरती संग्रह / Aarti Sangrah ), Biography ( जीवनी ), Desh Bhakti Kavita( देश भक्ति कविता ), Desh Bhakti Geet ( देश भक्ति गीत ), Ghazals in Hindi ( ग़ज़ल हिन्दी में ), Our Culture ( हमारी संस्कृति ), Art of Happiness Life ( आनंदमय जीवन की कला ), Personality Development Articles ( व्यक्तित्व विकास लेख ), Hindi and English poems ( हिंदी और अंग्रेजी कवितायेँ ) and more …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *