विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हिंदी में

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हिंदी में : World Press Freedom Day in Hindi

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ( World Press Freedom Day ) हर साल 3 मई ( 3 May ) को मनाया जाता है। विश्वभर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के दिन मीडिया के योगदानों को याद करने के लिए समर्पित किया जाता है । इस दिन हमे मीडिया की आजादी के महत्व के बारे में बताता है तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करता है ।
विश्व भर में प्रत्येक दिन पत्रकारों पर प्राणघातक हमले होते हैं । प्रेस/मीडिया के इस महत्व तथा जोखिम को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है ।

मीडिया का मूल्यांकन करना तथा आत्मघाती हमलों से उसकी रक्षा करना और साथ ही कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि देना है।

इस दिन व्यक्ति या संस्थान को पुरस्कार (Award to Individual or Institution) दिया जाता है जिसने प्रेसी की आजादी के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है । ( Media is considered the fourth pillar of democracy )

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है ? : Why is World Press Freedom Day celebrated?

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) की स्थापना 1991 में यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन की सिफारिश के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में की गई थी ।
इसे पहली बार 1994 में मनाया गया था । इस दिन का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा श्रद्धांजलि (Raising awareness and tribute) देना है । उन पत्रकारों के लिए जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाई है ।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम क्या है ? : What is the theme of World Press Freedom Day 2024?

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम प्रत्येक वर्ष बदलती रहती है। इस बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ( World Press Freedom Day) 2024 की थीम ‘ए प्रेस फॉर द प्लैनेट: जर्नलिज्म इन द फेस ऑफ द एनवायर्नमेंटल क्राइसिस’ है ।

मई महीने में महत्वपूर्ण दिनों की सूची – List of Important Days in May Month … Click here…

World Press Freedom Day in Hindi

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –