World TB Day in Hindi

विश्व टी०बी० दिवस हिंदी में : World TB Day in Hindi

‘विश्व क्षय रोग दिवस’ (World Tuberculosis Day) हर वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसे फेफड़ों का रोग माना जाता है। क्षय रोग अथवा टी०बी० (Tuberculosis or T.B) एक छूत का रोग (Contagious Disease) है, जिससे प्रति वर्ष अनेक लोग मौत का शिकार होते हैं। विश्व क्षय रोग दिवस (World Tuberculosis Day) मनाने का उद्देश्य लोगों को इस गंभीर बीमारी से होने वाले नतीजा के प्रति जागरूक करना है। इस दिन जगह-जगह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों (Physicians) द्वारा क्षय रोग के विस्तार तथा उससे बचने के उपाय भी बताये जाते हैं।

टी०बी० रोग (TB Disease) के प्रति जागरुकता फ़ैलाने के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organisation) के द्वारा प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

टीबी रोग का पूरा नाम क्या है? :  What is the full name of TB disease?

टीबी रोग का पूरा नाम तपेदिक (Tuberculosis) है, जिसे क्षय रोग के नाम से भी जाना जाता है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस कॉम्प्लेक्स (Mycobacterium Tuberculosis Complex) नामक समूह के बैक्टीरिया (Bacteria) के कारण होता है।

विश्व टीबी दिवस का इतिहास क्या है? : What is the history of World TB Day?

विश्व क्षय रोग या विश्व टीबी दिवस 1982 से प्रत्येक साल 24 मार्च (24 March) को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य डॉ. कोच (Dr. Koch) द्वारा खोजे गए बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस) की सालगिरह को याद करना है। प्रत्येक वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथा प्रसार करने का उद्देश्य पूरा किया जाता है।

विश्व टीबी दिवस तथा इसका महत्त्व : World TB Day and its importance
  • विश्व टीबी दिवस 1882 में डॉ. रॉबर्ट कोच (Dr. Robert Koch) ने एक माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस की खोज की घोषणा की जो टीबी का कारण बनता है तथा  उनकी खोज ने इस बीमारी के रोग की पहचान या निदान और उपचार का मार्ग खोल दिया।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, प्रत्येक दिन 4100 से अधिक लोग क्षय रोग से अपनी जीवन को खो देते हैं और लगभग 28,000 लोग इस बीमारी से पीड़ित होते हैं।
  • विश्व भर में कुल टीबी मामलों में भारत का हिस्सा लगभग 26% है।
  • डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार, वर्ष 2020 में लगभग 9,900,000 लोग क्षय रोग के कारण बीमार पड़ गए तथा लगभग 1,500,000 लोगों की मृत्यु हो गयी।
  • साल 2000 से टीबी को समाप्त करने के लिये विश्व स्तर पर किये गए प्रयत्न से लगभग 66,000,000 लोगों की जान बचाई गयी। इसलिये विश्व टीबी दिवस (World TB Day) विश्व भर के लोगों को इस रोग और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी देने के लिये मनाया जाता है।
टीबी की बीमारी या क्षय रोग को फैलने से कैसे रोके? टीबी को रोकने के लिए निम्नलिखित उपायों को अपनाया जा सकता है –
  • सामाजिक संगठनों, स्वास्थ्य विभागों सरकारी (Health Departments Government) और अधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना। लोगों को टीबी के लक्षणों, बचाव के उपायों तथा उपचार की जानकारी प्रदान करना।
  • बच्चों (Children) को बीसीजी (BCG) वैक्सीन देना, जो की टीबी के विरुद्ध प्रतिरक्षा बढ़ाता है।
  • नियमित अंतराल पर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित करना, ताकि संभावित संक्रमित व्यक्तियों को जल्दी ही पहचाना जा सके तथा उसका उपचार शुरू किया जा सके।
  • टीबी संक्रमित आदमी को जल्दी ही उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाना।
  •  टीबी के रोगीयों को सहायता प्रदान करना, जिससे वे अपने उपचार को सही ढंग से पूरा कर सकें और इन उपायों को सही से लागू करके टीबी के फैलने को रोका सके।
  • पौष्टिक तथा सही आहार लें, नियमित रूप से व्यायाम करें और धूम्रपान या अन्य नशीली पदार्थों का ग्रहण न करें।
  • स्वच्छता बनाये रखना जैसे कि हाथ धोना, खाने के सामान को अच्छे से पकाना इत्यादि।
टीबी के कुछ लक्षण : Some symptoms of TB
  • खांसी आना, बलगम में खून आना, सीने में दर्द, बलगम आना, स्वास में तकलीफ़, कमज़ोरी, थकान, वज़न कम होना, भूख कम लगना ।
टीबी के मरीज को कौन सा जूस पीना तथा खाने में क्या खाना चाहिए? : Which juice should a TB patient drink and what should he eat?
  • आंवले का रस, नींबू का रस, संतरे का जूस, प्याज़ का रस, अमरूद का जूस, तुलसी का जूस, पुदीने का जूस, ग्रीन टी पीना ।
  • टमाटर, ब्रोकली, फूलगोभी, शकरकंद, लहसुन।
  • आम, कद्दू, गाजर, अमरूद, आंवला ।
  • सोयाबीन, सरसो, और नारियल के तेल ।

–  © अनमोल ज्ञान इंडिया –

List of Important Days in March in Hindi – मार्च माह के महत्वपूर्ण दिनों की सूची