Merry Christmas in Hindiआनन्दमय जीवन की कला

क्रिसमस दिवस का त्यौहार हिंदी में
Christmas Day Festival in Hindi

क्रिसमस (Christmas) ईसाईयों का मुख्य त्यौहार है। लकिन यह त्यौहार दूसरे धर्मों के लोगों द्वारा भी मनाया जाता है। यह पर्व पूरे विश्व में 25 दिसंबर (25 December) को मनाया जाता है। यह एक प्राचीन उत्सव है जो वर्षों से शीत ऋतु में मनाया जाता है। क्रिसमस का त्यौहार प्रभु ईशु के जन्म दिवस पर मनाया जाता है (The Christmas festival is celebrated on the birthday of Lord Jesus.)।

ईसाई धर्म में यीशु मसीह को ईश्वर का पुत्र कहा जाता है (In Christianity, Jesus Christ is called the Son of God.)। जिन्होंने ईसाई धर्म की शुरुआत की। ईसा मसीह (Jesus Christ) कहते थे-दीन-दुखियों की सेवा संसार का सबसे बड़ा धर्म है और हम सब लोगों को एक साथ मिल-जुलकर (Together) प्रेम (The love) के साथ रहना चाहिए। इस दिन ईसाई समुदाय के लोग यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाने के लिए चर्च में प्रार्थना (Pray in church) करने के लिए जाते है।

क्रिश्चियन समुदाय के लोग अपने घरों और चर्च को साफ़ करते है तथा नए कपड़े पहनकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मिठाईयां तथा उपहार (Sweets and gifts) देते है। प्रत्येक घर में क्रिसमस केक बनाया जाता है। सभी माता-पिता अपने बच्चों को उपहार वे खिलौने दिलाते है (All parents give their children gifts with toys.)। लोग अपने घरों को रंगीन रोशनी और क्रिसमस पेड़ से सजाते है। क्रिसमस का त्यौहार प्यार और शांति का त्यौहार है (Christmas is a festival of love and peace) और यह मनुष्य के जीवन को सुखी और सार्थक बनाने की सीख देता है।

इस दिन सभी स्कूल (School), कॉलेज (college), विश्वविद्यालय (university), कार्यालय (office) तथा दूसरे सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान आदि बंद रहते है। क्रिसमस अवकाश के रुप में लोग इसका बड़ा आनन्द उठाते है।

– @ Anmol Gyan India –