How to Achieve Goals in Life
Jeevan Mein Lakshy Ki Prapti Kaise Kare ? : जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें ?

 

Jeevan Mein Lakshy ki Prapti – हर एक प्राणी के जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य ज़रूर होता है। आपके मन में तमाम तरह के प्रश्न उठते हैं जैसे – जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें (How to achieve goals in life) या कैसे किसी लक्ष्य को पाएं (How to find a goal) या लक्ष्य कैसे निश्चित करे या लक्ष्य कैसे बनाये ( How to set goals ) या जीवन का लक्ष्य क्या है ( What is the purpose of life ) या लक्ष्य (Goal) क्या होता है।

ये सब प्रश्न करने से पहले आपको, अपने भीतर छिपी हुई सम्भावनाओं और क्षमताओं को जानना होगा ( Know the concepts and capabilities hidden in you ) । उसके बाद अपनी क्षमताओं तथा सम्भावनाओं को क्रियाशील करने के लिए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कीजिए कि हमें अपने जीवन में क्या बनना है या क्या काम करके हम अपने जीवन में, एक सफल मनुष्य बन सकते हैं, यही सोच यदि दृढ़ और स्पष्ट है तो यह “लक्ष्य” (Goal) कहलाता है। हर एक मनुष्य का “लक्ष्य ” अलग – अलग होता है ( Every individual’s “target” is different ) जैसे – हमें एक “बिजिनेस मैन” बनना है ( We have to become a Business Man ) या “टीचर” बनना है ( To become a Teacher ) इत्यादि। “बिजिनेस मैन” और टीचर ही “लक्ष्य” कहलाता है।

मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति का ही लक्ष्य बनाना जरूरी नहीं है, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक दृढ़ और स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए। (Every person should have a firm and clear goal of life.)

=> जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें या लक्ष्य बनाने के लिए कुछ उपाय या टिप्स निम्नलिखित है –
(Jeevan mein Lakshya ki Prapti kaise kare ya Lakshya Banane ke liye Kuchh Upay ya Tips Nimnalikhit Hai.)

  • व्यक्ति को धनात्मक सोच रखनी चाहिए। (The person should keep positive thinking.)
  • अपने अंदर छुपी हुये सम्भावनाओं और क्षमताओं को जाने। (Know the concepts and capabilities hidden inside you.)
  • अपनी क्षमताओं के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें। (Set goals according to your abilities.)
  • आज से ही अपने लक्ष्य की ओर काम करना शुरू कर दें।
  • लक्ष्य को प्राप्ति करने के लिए एक समय अवधि निर्धारित करें। (Set a date range to achieve the goal.)
  • लक्ष्यों को किस तरीके से पाना है, आप को इस की रूपरेखा भी बनाना होगी।
  • मन में प्रतिज्ञा ले की हमे अपना लक्ष्य हासिल करना ही है। (In the mind, we have to achieve our goal.)
  • प्रतिदिन योग, व्यायाम और प्राणायाम करना चाहिए । (Do yoga, exercise and pranayam everyday.)
  • हर कार्य करने के लिए तैयार हमेशा तैयार रहे। (Always ready to do every task.)
  • चिंताओं और बहुत अधिक सोच-विचार से बचना चाहिए।
  • खुद से अपने लक्ष्य के बारे में कुछ सवाल करें। इन्हें पाने के लिए आप को “क्या” करना होगा? (Ask yourself a question about your goal.)
  • झूठी आशा के लक्षणों को पहचानें और उनसे दूर रहे। (Identify the signs of false hopes and stay away from them)
  • लक्ष्य प्राप्ति की कल्पना करें। (Imagine the goal completion)
  • अपनी तरह की सोच रखने वाले लोगों के समूह को ढूँढें और अपने लक्ष्य के बारे में उनको बताये। (Find a group of people who think your kind of thinking and tell them about your goals.)
  • नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से दूर रहे। (Stay away from negative thinking people.)
  • कुछ संभावित होने वाली बाधाओं को पहचानें। (Identify some potential constraints.)
  • गंभीर रहने कि कोशिश करें। (Try to be serious.)
  • प्रत्येक चुनौतियों को सीखने के अनुभव के रूप में देखें। (View each challenge as a learning experience.)
  • एक दिनचर्या बनाये और उसका पालन करें। (Make a routine and follow it.)
  • एक उपदेशक या फिर कोई ऐसा व्यक्ति, जिसने लक्ष्य प्राप्त किए हैं, के पास जाएँ और उन से अपने लक्ष्य के लिए सलाह माँगे।
  • बाधाओ की पहचान करे और होने वाली गलतियाँ को सुधारे। (Identify obstacles and improve the mistakes made.)

– ©अनमोल ज्ञान इंडिया –

Jeevan Me Asaflata Ka Kya Karan Hai – जीवन में असफलता का क्या कारण हैं ? …