Gyan ki Acchi Baatein

Gyan ki Acchi Baatein in Hindi : ज्ञान की अच्छी बातें हिन्दी में

  • मनुष्य यदि जिह्वा पर लगाम लगा के देखे, तो सारा क्लेश खत्म हो जायेगा।

 

  • जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना आवश्यक नहीं है
    बल्कि एक दूसरे के लिए होना आवश्यक है।

 

  • मनुष्य यदि अपनी इच्छाओं को घटाकर देखे, तो खुशियों का संसार नजर आएगा।मनुष्य यदि मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखे, तो सारा अभिमान मर जायेगा।

 

  • नेत्र, व्यक्ति को केवल बाहरी दृष्टि प्रदान करते है, शरीर के अंतरात्मा मन को नहीं।

 

  • क्षमा उस फूल के समान होता हैं,
    जो कुचले जाने के बाद भी खुशबू देता रहता है।
Gyan ki Acchi Baatein in Hindi
      • अच्छे व्यक्ति को पहचानने के लिए अच्छा हृदय चाहिए, तेज दिमाग नहीं।
        क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करता है, हृदय हमेशा प्रेम-भाव देखता है॥
    • व्यक्ति को अकेले में अपने विचारों को संभालना चाहिए।
      और जब लोगों के बीच में हों तब अपने शब्दों को संभालना चाहिए॥
    • वो हाथ हमेशा पवित्र होते है जो प्रार्थना से ज्यादा दूसरो की सेवा के लिए उठते है।
      • माया या धन का स्थान केवल जेब में होनी चाहिए, दिल में नहीं।
      • मनुष्य को कुछ हंसकर और कुछ बोलकर टाल देना चाहिए।
        जीवन में परेशानियां बहुत हैं कुछ वक्त पर डाल देना चाहिए।।
      • किसी को सुख पहुँचाना भले ही आपके हाथ में न हो।
        लेकिन किसी को दुःख न पहुँचाना तो आप के हाथ में है।।
    • सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ।
      इतने में तेल की एक बूद आयी, और तैर कर निकल गयी।।
      • यदि आप किसी मकसद के लिए खड़े हो, तो बृक्ष की तरह रहो।
        और गिरो तो बीज की तरह, क्योकि पुनः उगकर उस मकसद को पूरा कर सको।।
    • व्यक्ति का सम्मान उन शब्दों से होता है, जो शब्द उनकी अनुपस्थिति में कहा जाए।
      The person is respected by the words, which are said in his absence.
    • व्यक्ति में हिम्मत न हो, तो प्रतिष्ठा नहीं।
      यदि विरोधी न हो तो व्यक्ति के जीवन में प्रगति नहीं।।
      If there is no courage in the person, then there is no prestige.
      If there is no opponent then there is no progress in the life of a person.
    • सब कुछ नक़ल किया जा सकता है,
      लेकिन चरित्र और व्यवहार नक़ल नहीं किया जा सकता ।
      Everything can be duplicated,
      But character and behavior can not be duplicated.

Motivational Quotes in Hindi… यहाँ क्लिक करें

    • जीवन जीने के लिए सबक तथा साथ दोनों आवश्यक होता है।
    • माली पौधों में पानी प्रतिदिन देता है, लेकिन फल सिर्फ मौसम में ही आता है।
      इसीलिये जीवन में धॆर्य रखें, हर काम अपने समय पर ही होगा॥
    • यदि हारने की कोई संभावना ना हो, तो जीतने का कोई मतलब नहीं है।
    • “व्यक्ति” क्या है? ये महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन
      “व्यक्ति में” क्या है ? ये बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Gyan ki Acchi Baatein in Hindi

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –