नाग पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। हिन्दू धर्म के अनुसार श्रावण मास (सावन का महीना) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस वर्ष नाग पंचमी 25 जुलाई, दिन शनिवार (25 July) को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति नाग की पूजा (Snake worship) करते हैं उन्हें नाग कभी कोई हानि नहीं पहुंचाते है, और व्यक्ति का घर हमेशा धन- सम्पदा से भरा रहता है।
दिन और तिथि : Day and date
|