26 January Republic Day of India
26 January Republic Day of India : 26 जनवरी भारतीय गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है जो 26 जनवरी को मनाया जाता है। सन 1950 में 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू किया गया था। इसी दिन 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था और इस दिन जवाहर लाल नेहरु ने लाहौर में रवि नदी के किनारे तिरंगा फहराया।
Republic Day is the national festival of our country which is celebrated on 26th January. The Constitution of India was enforced on January 26, 1950. On this day in 1930, the Indian National Congress had declared India as a full swaraj and on this day Jawaharlal Nehru hoisted the tricolor along the Ravi River in Lahore.

हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हो गया था। इसको बनने में 2 साल, 11 महीने, 18 दिन का समय लगा था लेकिन संविधान बनने के बाद इसको 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इसलिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप मनाया जाता है । गणतंत्र दिवस के दिन भारत में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है।
Our Constitution was ready until November 26, 1949. It took 2 years, 11 months, 18 days to build it, but after the formation of the Constitution, it was implemented on January 26, 1950. Therefore, on January 26, Republic Day is celebrated. On the Republic Day, national holiday is declared in India.

हमारे देश में गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी ) समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 26 जनवरी के दिन भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रध्वज फहराते हैं और राष्ट्रगान गाते है। प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में परेड का आयोजन किया जाता है जो इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक होती है। इस परेड के दौरान थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान शामिल होते हैं।
The Republic Day (January 26) is celebrated in our country with great fanfare. On 26th January, the President of India hoists the national flag and sings the national anthem. Every year on the Republic Day, a parade is organized in Delhi which runs from India Gate to Rashtrapati Bhawan. Army, Air Force and Navy personnel are involved during this parade.

इस परेड के समय तीनों सेनाओं (जल, थल, वायु ) के प्रमुख राष्ट्रपति को सलामी देते हैं और तीन सेनाएं आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन भी करती हैं जो राष्ट्रीय शक्ति का प्रतीक है।
At the time of this parade, the salute to the three chiefs of the three armies (water, land, air) and three armies perform modern weapons, which is a symbol of national power.

परेड प्रारंभ करते हुए प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति जलाते हैं जो राजपथ के एक छोरे पर इंडिया गेट पर स्थित हैं जिसपर प्रधान मंत्री पुष्प माला डालतें है, इसके बाद सब लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट के मौन रखतें हैं।
इस समारोह मे भाग लेना बड़े सम्मान / गर्व की बात हैं इस दिन स्कूलों, कालेजों, सरकारी / निजी सन्थाओ में राट्रीय ध्वज फहराकर भाषण / गीत तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।

    • आपस में एकता बनाएंगे, मिल जुलकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे।
    • राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों को समझना है और देश को आगे बढ़ाना है।
    • चलो हम सब मिलकर भारत को एक सुंदर राष्ट्र बनाएं।
  • हमें देश को आगे बढ़ाना है, भ्रष्टाचार, आतंक, गन्दगी और बीमारियों को दूर भगाना है।
  • चलो इस गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर शपथ लें,
    आतंकवाद और भ्रष्टाचार को मिटाना है।
  • जब जब हम स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस मनाएंगे,
    अमर शहीदों की याद में हम सब मिलकर गीत गाएंगे।
  • हम एक लोकतंत्र देश में रहते हैं इसका हमें गर्व है।