World Environmental Protection Day in Hindi

World Environmental Protection Day in Hindi – विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस

हर वर्ष विश्व में 26 नवम्बर को “विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस” मनाया जाता है। यह दिवस पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने एवं लोगों को जागरूक करने और सकारात्मक कदम उठाने के लिए मनाते हैं। (This day is celebrated to maintain environmental balance and to make people aware and take positive steps) इसकी शुरुआत सन् 1992 में हुई थी। (It started in the year 1992) पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर होता है, विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पूरे विश्व द्वारा मनाया जाता है और पर्यावरण के संरक्षण तथा बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme) के द्वारा आयोजित किया जाता है। पिछले करीब कई दशकों से ऐसा महसूस किया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर वर्तमान में बहुत बड़ी समस्या पर्यावरण से जुडी हुई है। Rio de Janeiro में किया गया सम्मलेन अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण से जुड़े सम्मेलनों एवं नीतियों के सन्दर्भ में बहुत महत्वपूर्ण भाग था। दो ऐसी कार्य हैं जोकि वैश्विक स्तर पर बहुत गहराई से विचारे तथा कार्यान्वित किये गए हैं। जिनमे प्रथम था अर्थव्यवस्था का विकास तथा दूसरा है पर्यावरण संरक्षण ।

मानव के क्रिया-कलापों की वजह से धरती पर बहुत प्राकृतिक संसाधनों का विनाश हुआ है । (Due to human activities, many natural resources on earth have been destroyed.) इसी को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी सरकारों और देशो नें इनकी रक्षा को ध्यान में रखकर अनेकों समझौते संपन्न किये गए। इस तरह के समझौते अफ्रीका, यूरोप तथा अम्रीका के देशों में 1910 के दशक से शुरू हुए । इस प्रकार के समझौते जैसे- मांट्रियल प्रोटोकाल और रिओ सम्मलेन बहुराष्ट्रीय समझौतों की श्रेणी में माने जाते हैं।

पर्यावरण की परिभाषा / पर्यावरण किसे कहते हैं ? : Definition of Environment / What is Environment? –

साधारण शब्दों में कहे तो पर्यावरण से तात्पर्य हमारे चारो ओर के वातावरण तथा उसमे निहित तत्वो और उसमे रहने वाले प्राणियों से है। (In simple words, environment refers to the atmosphere around us, the elements contained in it and the creatures living in it.) हम अपने चारो ओर उपस्थित पेड़-पौधे, जल, वायु, भूमि, पशु-पक्षी आदि को अपने पर्यावरण मे शामिल करते है। जिस तरह हम लोग अपने पर्यावरण से प्रभावित होते हैं, उसी प्रकार हमारा पर्यावरण भी हम लोगो द्वारा किए गए क्रियाकलापों से प्रभावित होता है। जैसे लकड़ी के लिए काटे गए पेड़-पौधे से जंगल समाप्त हो रहे है तथा जंगलो के कटने से यहां रहने वाले जीवो और वन्य प्राणियों के जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है। जीवो की कुछ जातियॉं तो विलुप्त हो चुकी और कुछ विलुप्त होने की कगार पर है। (Some species of animals have become extinct and some are on the verge of extinction.)

पर्यावरण प्रदूषण होने के प्रकार और कारण : Types and causes of environmental pollution –
  • वायु प्रदुषण : Air Pollution – कारखानों से निकलने वाला धुँआ।
  • जल प्रदुषण : Water Pollution – नदी-तालाब में गन्दा पानी डालना।
  • थल प्रदुषण : Land Pollution – घर-उद्योग की गन्दगी को खुले स्थानों में फेंकना।
  • ध्वनी प्रदुषण : Noise Pollution – तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाना।
पर्यावरण प्रदूषण रोकने के कुछ महत्त्वपूर्ण उपाय : Some important measures to prevent environmental pollution –
  • जनसँख्या पर नियंत्रण : Population control
  • कारखानों को शहर से दूर होना तथा चिमनी की ऊंचाई को बढ़ाना : Shifting factories away from the city and increasing the height of chimneys
  • वाहनों में अच्छा आयल डालें, जिससे वे धुँआ न छोड़े : Fill vehicles with good oil so that they do not emit smoke.
  • अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना : Planting more and more trees
  • कूड़े-कचरा को बंद डब्बे में ही डालें : Throw garbage in closed bins only
  • कोई ऐसे तकनीक का उपयोग न करें, जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण हो : Do not use any technology that causes environmental pollution.
  • जंगलो की कटाई पर कड़ी सजा दी जानी चाहिए आदि। : Strict punishment should be given for deforestation etc.

World Environmental Protection Day in Hindi

World Environment Day – विश्व पर्यावरण दिवस…

Translate »