Anmol Gyan in Hindi : अनमोल ज्ञान हिन्दी में 1. मै कैसा हूँ मुझे नहीं पता है लेकिन,
मुझे मिला हुआ प्रत्येक ब्यक्ति, बहुत ही अच्छा है। 2. एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए यह स्वीकार करना होगा कि सबको, सब कुछ नहीं मिल सकता है।
3. जिस तरह से थोड़ी सी औषधि, शरीर के रोगों को ठीक कर देती है।
ठीक उसी प्रकार से थोड़ी सी भगवान कि स्तुति, जीवन के कष्ट तथा दुःखों का नाश कर देती है ।। 4. जिस तरह से पके हुए फल की तीन पहचान होती है,
एक तो वह मुलायम हो जाता है, दूसरा वह मीठा हो जाता है और तीसरा उसका रंग बदल जाता है । उसी प्रकार से गुणवान या अच्छे व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है,
पहला उसके अंदर नम्रता की भावना होती है, दूसरा उसकी वाणी में मिठास होता है और तीसरा उसके चेहरे या मुख पर आत्म विश्वास का रंग झलकता है ।। 5. बर्षा की बूंदे, भले ही छोटी होती है, लेकिन लगातार बरसना बड़ी-बड़ी नदियों की धारा बन जाती है ।
इसी प्रकार से हमारे छोटे-छोटे प्रयास, निश्चित रूप से जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने में समक्ष होते हैं ।। लेकिन प्रयास छोटा क्यों न हो, लगातार होना चाहिए ।।
6. किसी के कहने मात्र से यदि अच्छा या बुरा होने लगे तो,
यह दुनिया स्वर्ग या नरक बन जाये । इसलिए ये ध्यान ही न दो की कौन क्या कहता है,
जो सच्चा और अच्छा हो वही करो, आगे बढ़ते रहो । – Ashok M. (IT) – |