Gyan ki Acchi Batein Hindi
Anmol Gyan ki Acchi Batein in Hindi : अनमोल ज्ञान की अच्छी बातें हिन्दी में

    • ममता से एकता, एकता से मेहनत और मेहनत से धन प्राप्त होता है।
    • प्रशंसा की भूख, केवल अयोग्य व्यक्ति की पहचान होती है।
      Appetite of appreciation, only the inept person is identified.
    • मनुष्य का परिचय चेहरे से होता है,
      लेकिन पूरी पहचान व्यवहार, गुण एवं कार्यों से होता है।
      Man is introduced to face,
      But the entire identity comes from behavior, attributes and actions.
    • अपनी आशायों की झोली को खाली कर दीजिए, परेशानियां खुद चली जाएंगी ।
      Empty the hopes of your hopes, the troubles will go away.
    • किसी से सम्बन्ध तभी जुड़ता है, जब पूर्व जन्म में कोई रिश्ता रहा हो।
      Relationship to someone is only added when there is a relationship in the previous birth.
    • जीवन में कुछ ऐसा होता है कि कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं,
      और कुछ लोगों से मिलकर आपकी जीवन बदल जाती है।
    • जीवन को रोशन करने के लिए, मोम की तरह पिघलना पड़ता है।
    • मनुष्य का जीवन ट्रैफिक के बत्ती की तरह होती है,
      यदि हम थोड़ा धैर्य रखें तो जीवन के कष्ट का समय अवश्य बदल जाएगी।
    • जीवन में समस्याएं जितनी भी हों, चिंता करने से और भी बढ़ जाती हैं,
      परन्तु खामोश होने से कम तथा प्रतीक्षा करने से खत्म भी हो जाती हैं।
    • मित्रता, समबन्ध और प्रेम उसी के साथ रखना चाहिए जो,
      आपके दुःख के पीछे का दर्द, नाराजगी के पीछे का प्यार तथा मौन के पीछे का कारण समझ सके।
    • जो व्यक्ति जितना गुस्सा करता है
      वह उतना ज्यादा प्यार भी करता है
      और दिल का साफ भी होता है ।

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –

ज्ञान की बातें …