Nagrik Suraksha Divas in Hindi
Nagrik Suraksha Divas in Hindi : भारतीय नागरिक सुरक्षा दिवस –

नागरिक सुरक्षा दिवस संक्षिप्त का इतिहास – History of Civil Defense Day Brief –

हर वर्ष 6 दिसंबर  को नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया जाता है (Civil Defence Day is celebrated every year on 6 December.) यह दिवस राष्ट्र सेवा के लिए सामान्य नागरिकों (Ordinary citizens) को देश सेवा के लिए उनके अंदर राष्ट्र भावना (National spirit) को प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है।

1962 के युद्ध के बाद नागरिक सुरक्षा संगठन (Civil Defense Organization) का गठन किया था। यह दिवस 1965 और 1971 के युद्ध में प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की याद में तथा आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था (Internal security system) को मजबूत करने तथा प्राकृतिक आपदाओं (Natural disasters) से निपटने के लिए के लिए मनाया जाता है।

विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं (Natural disasters) से निपटने के लिए जैसे आग, बाढ़ जैसी बड़ी समस्याओं से लोगों के बीच एकजुट होकर सहायता करना साथ ही साथ दुर्घटना होने पर नागरिक सुरक्षा दल के सदस्य सक्रिय रुप से सबकी मदद करना तथा सब के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द (Mutual love and harmony) को बढ़ाते हुए हर स्तर पर सहयोग की भावना को विकसित करना होता है।

भारत-चीन युद्ध (India-China War) के दौरान वह आक्रमण से जहां देश के सैनिक अपने प्राणों की आहुति दे कर देश की सुरक्षा करते हुए दिखाई दिए वही देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था (Internal security system) को और भी मजबूत बनाने के लिए नागरिक संगठनों के सदस्यों (Members of civil organizations) ने देश की आंतरिक व्यवस्था को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होने दिया सन 1968 में एक अधिनियम पारित करके नागरिक सुरक्षा अधिनियम (Civil Protection Act) लागू किया गया जिससे देश की आंतरिक व्यवस्था (Internal security system) मजबूत हो सके।

नागरिक सुरक्षा दिवस का महत्व : Significance of Civil Defiance Day –

देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसियां हमारे जीवन की सुरक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। (The civil security agencies of the country play a very important role in protecting our lives.) चाहे वह प्राकृतिक आपदाएं हों, औद्योगिक दुर्घटनाएं या अन्य आपातकालीन परिस्थितियां, नागरिक सुरक्षा कर्मी तत्पर रहते हैं ताकि हमारे देश के नागरिको को सुरक्षित किया जा सके। उनके द्वारा किए गए कार्यों को पहचानना, सराहना करना और सम्मानित करना आवश्यक है। (It is necessary to recognize, appreciate and honor the work done by them.) नागरिक सुरक्षा दिवस का मुख्य उद्देश्य न केवल इन योद्धाओं को सम्मानित करना है, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है, जिससे भविष्य में आने वाले आपदायों की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके। (The main objective of Civil Defence Day is not only to honour these warriors but also to make common citizens aware of safety measures so that quick response can be made in case of future disasters.)

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (Civil Defiance Day) पर सफाई अभियान तथा अन्य देश के नागरिको के हितो से सम्बंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस दिन आग से निपटने के उपायों के बारे में विस्तार से लोगो को बताया जाता है (On this day, people are told in detail about the measures to deal with fire.) जिससे जरूरत पड़ने पर वह अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन कर सके। इसलिए 6 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा दिवस के रूप में  मनाया जाता है। (Therefore, 6th December is celebrated as Civil Defence Day.)

Nagrik Suraksha Divas

Translate »