Kuch Achi Achi Baatein

Kuch Achi Achi Baatein : कुछ अच्छी अच्छी बातें

    • व्यक्ति को बोलना तथा प्रतिक्रिया करना जरूरी है,
      लेकिन सभ्यता तथा संयम को नहीं भूलना चाहिये।
Kuch Achi Achi Baatein
    • मनुष्य की सबसे बड़ी सम्पत्ति, उसका “ज्ञान” होता है।
      Man’s greatest asset is his “knowledge”.

Kuch Achi Achi Baatein
    • जीवन में जो भी हासिल करना हो, उसे समय पर हासिल करो।
      क्योंकि जीवन में मौके कम तथा अफसोस ज्यादा होती है॥


Kuch Achi Achi Baatein
    • मनुष्य को सत्य बोलने के लिए, किसी शपथ की आवश्यकता नहीं होती है।
      To speak the truth to a man, no oath is required.

अच्छी बातें स्टेटस
    • ईमानदार व्यक्ति के शौक भले ही पूरे न होते हों,
      लेकिन नींद अवश्य पूरी होती है।
      Though the hobby of an honest person is not complete,
      But sleep is definitely done.

Kuch Achi Achi Baatein
    • आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी घायल हो जाता है।
      मनुष्य मौसम नहीं, फिर भी बदल जाता है॥

Kuch Achi Achi Baatein
    • मनुष्य अपनी कमाई के हिसाब से नहीं, बल्कि जरूरत के हिसाब से गरीब होता है।
      Man is poor, not according to his earnings, but according to need.

कुछ सच्ची और अच्छी बातें
    • मनुष्य लक्ष्मी(धन) को तो चुरा सकता है, लेकिन सरस्वती(ज्ञान) को नहीं।

Kuch Achi Achi Bate
    • जब मनुष्य की जरूरतें बदल जाती है,
      तो मनुष्य के बात करने का ढंग भी बदल जाता है।

Achi Achi Baatein

 

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –

अच्छी अच्छी ज्ञान की बातें … Click here