Valentine Day Quotes : वेलेंटाइन डे कोट्स
-
- उसकी यादे हमेंको व्याकुल कर जाती हैं,
हर समय हमें उसकी रूप नज़र आती हैं,
कैसा दशा किया हैं मेरा आपके प्रेम ने,
झपकी भी आती हैं तो आँखे ख़राब मान जाती हैं ।
-
- तेरी महफिल में ख़ुद को आजमानें आ गये हैं हम ।
किसी की रौशनी में दिल जलाने आ गये हैं हम ॥
-
- प्यार को देखा नहीं जा सकता लेकिन दिल में महसूस किया जाता है।
-
- प्रेम में एक आत्मा दो शरीर में निवास करती है।
-
- फ़ना होने की हसरत में धड़कता है तड़पता है।
दिखा दूँ चीरकर सीना निशाना चाहते हैं क्या?
-
- हर पल मुस्कुराना स्वभाव हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे अरमान हैं हमारी,
आपको हम स्मरण आये या ना आये,
आपको स्मरण करना मनोवृत्ति हैं हमारी ।
-
- चाँदी का वरक पहने डोले है यहाँ चन्दा ।
अब क्या करे बिचारा जो चाँदनी नही है ॥
-
- जीवन में ढेर सारे दोस्त बनाना एक आसान बात हैं,
लेकिन एक ही दोस्त से दोस्ती निभाना जीवन में बहुत बड़ी बात हैं।
-
- सितारे रात के जूड़े के जलते फूल हों जैसे,
उजाले गन्ध के सबको ये जीवन भर नहीं फलते ।
– © अनमोल ज्ञान इंडिया –
वेलेंटाइन डे हिंदी शायरी …
|