अच्छी अच्छी की बातें – Achhi Achhi Ki Baatein

अच्छी अच्छी की बातें – Achhi Achhi Ki Baatein

- in अनमोल ज्ञान - Anmol Gyan
5789
0
Achhi Achhi Gyan Ki Baatein Anmolgyanआनन्दमय जीवन की कला

अच्छी अच्छी ज्ञान की बातें हिंदी में
Achhi Achhi Gyan Ki Baatein in Hindi

    • ज्ञान तीन प्रकार से प्राप्त होता है,
      एक तो मनन से, दूसरा अनुसरण से, तीसरा अनुभव से।
    • अनुभव से प्राप्त किया गया ज्ञान कड़वा और कठिन होता है।
      Knowledge gained from experience is bitter and difficult.
    • अनुसरण से प्राप्त किया गया ज्ञान सबसे सरल होता है।
      The knowledge obtained from following is the simplest.
    • समय और परिस्थितियां सदैव बदलते रहते है।
      लेकिन अच्छे रिश्ते तथा सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते है॥
    • मनुष्य जब “हम” से “मैं” सोचता है, तो “अभिमान” शुरू हो जाता है।
      और जब “मैं” से “हम” सोचता है, तो प्रगति और परिणाम दोनों प्रारम्भ हो जाता है॥
    • मनुष्य के चरित्र का निर्माण संस्कारों के अनुसार होती है।
      तथा संस्कारों का निर्माण विचारों के अनुसार होती है॥
    • मनन से प्राप्त किया गया ज्ञान सबसे श्रेष्ठ होता है।
      The knowledge gained from meditation is the best.
    • प्रसन्नता ईश्वर की दी हुई औषधि है, इसको व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए।
      Pleasure is God’s medicine, it should not be used in vain.
    • यदि ताले को चाबी से खोला जाय तो ताला दोबारा काम में आता है,
      लेकिन हथौड़े से तोड़ कर खोला जाय, तो दोबारा काम में नही आता है।
      ठीक इसी प्रकार से संबन्धों के ताले को क्रोध से नहीं बल्कि प्रेम की चाबी से खोलना चाहिए॥
    • मनुष्य की सबसे अच्छी सुरक्षा, उसका “विश्वास” होता है।
      The best protection of man is his “faith.”
    • मनुष्य का सबसे अच्छा हथियार, उसका “धैर्य” होता है।
      Man’s best weapon is his “patience”.
    • लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम आपके साथ है,
      यदि लोग सच में साथ होते, तो संघर्ष की आवश्यकता ही नहीं होती।
    • माँ और बेटे का रिश्ता ही केवल संसार में “निःस्वार्थ” होता है।
      The relationship between mother and son is only “selfless” in the world.
    • लक्ष्य हमेशा सही दिशा में होना चाहिए,
      कार्य तो दिन-रात दीमक भी करती है, लेकिन निर्माण नहीं, विनाश करती है॥
    • समय की कीमत उस अखबार से पूछो जो सुबह चाय के साथ होता है,
      वही शाम होते ही रद्दी में फेक दिया जाता है।

Achhi Achhi Baatein

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –

About the author

AnmolGyan.com best Hindi website for Hindi Quotes ( हिंदी उद्धरण ) /Hindi Statements, English Quotes ( अंग्रेजी उद्धरण ), Anmol Jeevan Gyan/Anmol Vachan, Suvichar Gyan ( Good sense knowledge ), Spiritual Reality ( आध्यात्मिक वास्तविकता ), Aarti Collection( आरती संग्रह / Aarti Sangrah ), Biography ( जीवनी ), Desh Bhakti Kavita( देश भक्ति कविता ), Desh Bhakti Geet ( देश भक्ति गीत ), Ghazals in Hindi ( ग़ज़ल हिन्दी में ), Our Culture ( हमारी संस्कृति ), Art of Happiness Life ( आनंदमय जीवन की कला ), Personality Development Articles ( व्यक्तित्व विकास लेख ), Hindi and English poems ( हिंदी और अंग्रेजी कवितायेँ ) and more …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *