मूर्ख दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ? – Why and when is Fool’s Day celebrated?

मूर्ख दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ? – Why and when is Fool’s Day celebrated?

Fool Day Kyu Aur Kab Manaya Jata Haiआनन्दमय जीवन की कला

April Fool Day Kyu Aur Kab Manaya Jata Hai –

हम आप को बता दें कि 1 अप्रैल (1st April) को दुनिया भर में मूर्ख दिवस ( April Fool Day) मनाया जाता है। इस दिन लोग आपस में मस्ती-मज़ाक करते हैं तथा एक दूसरे को मूर्ख / बेवकूफ बनाने की कोशिश करते है। सबसे पहले इसकी ( अप्रैल फूल डे ) शुरूआत फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों (France and other European countries ) में मनाया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अन्य देशों ने भी मूर्ख दिवस (April Fool Day) को मनाने का चलन शुरू हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूर्ख दिवस (April Fool Day) क्यों मनाया जाता है।

वर्ष 1381 की एक कहानी – A story from the year 1381 :

मूर्ख दिवस (April Fool Day) को लेकर इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय (King Richard II) का एक मजेदार कहानी प्रचलित है, बताया जाता है कि रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी (Queen Anne) ने ऐलान करते हुए कहा कि वे 32 मार्च 1381 के दिन सगाई करने वाले है।
ये समाचार सुनकर सभी लोग बहुत खुश होकर बहुत सारी तैयारियां करने लगे, लेकिन जब 31 मार्च आया तो उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें मूर्ख बनाया गया है, क्योंकि 32 मार्च तो कभी आएगा ही नही। तभी से 31 मार्च के अगले दिन मतलब 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस (April Fool Day) मनाया जाने लगा।

Fool Day Kyu Aur Kab Manaya Jata Hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *