Maa Durga Vandana Lyrics
Maa Durga Vandana Lyrics in Hindi : माँ दुर्गा की वंदना हिन्दी में

 

वर दे वरदायिनी ! अम्ब कृपा कर,
अज्ञता से हम दूर रहें।

छल दम्भ रहे उर में न कभी
नित प्रेम भरे भरपूर रहें।

मन में सदभाव प्रसून खिलें सदा,
और स्वदेश का नूर रहें।

निज काव्य निकुंज के मध्य में-
श्याम-स्वरूप निहारे वो सूर रहें।।

वर दो जगदम्ब मुझे निशिवासर,
ध्यान तुम्हारा धरा करूँ मैं।

वर दो कि तुम्हारी कृपा से ही,
अज्ञता का तम तोम हरा करूँ मैं।

वर दो कि बनूँ इस लायक,
दीन की झोली खुशी से भरा करूँ मैं।

वर दे कि करूँ सदकर्म पुनीत व
पाप से नित्य डरा करुँ मैं।।

 © अखिलेश त्रिवेदी ‘शाश्वत’