Guru Nanak Jayanti – गुरु नानक देव की जयंती
Guru Nanak Jayanti Kab Manaya Jata Hai – इस वर्ष 2025 में गुरु नानक जयंती 5 नवंबर को मनाई जाएगी।
कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रत्येक वर्ष गुरु नानक देव की जयंती को गुरुपर्व के रूप में मनाया जाता है। यह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी का जन्मदिवस है। गुरु नानक देव जी का जन्म 1469 में राय भोई की तलवंडी में हुआ था, जो अब पाकिस्तान के ननकाना साहिब में है । सिख धर्म के लोग इस पर्व को बड़े श्रद्धा तथा उल्लास के साथ मनाते हैं। इस दिन गुरु नानक देव जी की शिक्षा और प्रेम, समानता व सत्य के संदेशों को याद किया जाता है।

गुरु नानक जयंती भक्ति, सेवा तथा समानता का पर्व कहा जाता है। यह वह दिन है जब हम गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हैं। ( Guru Nanak Jayanti is known as the festival of devotion, service, and equality. It is a day when we remember the teachings of Guru Nanak Dev Ji. ) इस दिन भजन-कीर्तन के अलावा लंगर का आयोजन सभी को एकजुट करता है। प्रभात-जुलूस तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन गुरु नानक जी को नमन करने के लिए होते हैं। गुरु नानक जयंती के दिन सुबह-सुबह प्रभात फेरियां भी निकाली जाती हैं। ( On the day of Guru Nanak Jayanti, morning processions are also taken out. )
गुरु नानक के मुख्य सिद्धांत क्या थे : What were the main principles of Guru Nanak?
- नाम जपना- ईश्वर के नाम का स्मरण करना तथा उसकी भक्ति करना। : To remember the name of God and worship Him.
- किरत करनी- ईमानदारी तथा निष्ठा से परिश्रम करना और अपनी जीविका कमाना। : To work with honesty and integrity and earn one’s livelihood.
- वंड छको- जो कुछ भी प्राप्त हो, उसको दूसरों के साथ मिल-बाँटकर खाना। : Whatever you get, share it with others and eat it.
उनका “इक ओंकार” (ईश्वर एक है) का संदेश सभी प्राणियों के बीच सद्भाव और दया को बढ़ावा देता है। ( His message of “Ik Onkar” (God is one) promotes harmony and compassion among all beings. ) इस दिन, दुनिया भर के गुरुद्वारे रोशनी से जगमगाते हैं और शबद-कीर्तन से सराबार रहते है। यह दिन जुलूस, लंगन और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रहता है। ( This day is marked by processions, Langan and various cultural programs. )
10 lines on Guru Nanak Jayanti : गुरु नानक जयंती पर 10 लाइनें
- गुरु नानक देव की जयंती हर साल मनाई जाती है। : Guru Nanak Dev’s birth anniversary is celebrated every year.
- इस दिन हम लोग गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का याद करते हैं। : On this day, we remember the teachings of Guru Nanak Dev Ji.
- गुरु नानक देव जी ने कहा था कि ईश्वर एक है “इक ओंकार” और सबमें है। : Guru Nanak Dev Ji had said that God is one “Ik Onkar” and is present in everyone.
- इस दिन भजन-कीर्तन के अलावा लंगर का आयोजन किया जाता है। : Apart from bhajan-kirtan, langar is also organized on this day.
- इस दिन सभी लोग प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। : On this day everyone gives the message of love and brotherhood.
- गुरु नानक जयंती के दिन सिख धर्म के लोग गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन करते हैं। : On the day of Guru Nanak Jayanti, people of Sikh religion perform bhajan-kirtan in Gurudwaras.
- गुरु नानक जयंती भक्ति और एकता का प्रतीक है। : Guru Nanak Jayanti is a symbol of devotion and unity.
- गुरु नानक देव जी ने समानता और सत्य का संदेश दिया। : Guru Nanak Dev Ji gave the message of equality and truth.
- गुरु नानक देव की जयंती पर भजन और सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन करते हुए लोग चलते हैं। : People walk while singing hymns and performing the Sikh martial art Gatka on the birth anniversary of Guru Nanak Dev.
- गुरु नानक जयंती याद दिलाता है की गुरु नानक देव की शिक्षाएं गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं। : Guru Nanak Jayanti reminds us that the teachings of Guru Nanak Dev are recorded in the Guru Granth Sahib.
Guru Nanak Jayanti in Hindi
Important Dates in the Month of November – नवम्बर महीने में महत्त्वपूर्ण तिथियां…