कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas), भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई (July 26) को मनाया जाता है। एक भारत का महत्वपूर्ण दिवस है क्योकि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ (Operation Vijay) को सफलतापूर्वक पूरा करके भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। इस युद्ध में बहुत जवानों ने अपने जान को न्योछावर करके मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। देश भक्ति गीत…क्लिक करेंयह युद्ध मई के महीने में (In the month of May) भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच कश्मीर के कारगिल जिले से प्रारंभ हुआ था। पाकिस्तान पर हास्य कविता… क्लिक करें
युद्ध का कारण : Cause of warकारगिल युद्ध (Kargil war) का मुख्य कारण था बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों तथा आतंकवादियों (Pakistani soldiers and terrorists) का लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) अर्थात भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की नियंत्रण रेखा के भीतर प्रवेश कर कई पहाड़ी चोटियों पर कब्जा, सियाचिन-ग्लेशियर (Siachen-glacier) पर भारत की स्थिति को कमजोर करके हमारी मातृ-भूमि के लिए खतरा पैदा करना। “कारगिल विजय दिवस” पर वीर शहीद जवानों को शत-शत नमन। एक भारतीय सैनिक की पीड़ा पर गीत… Kargil Vijay Diwas – अनमोल ज्ञान इंडिया – |