Karwa Chauth Kab Hai ? – करवा चौथ कब है ?
Karwa Chauth Kab Hai – हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) का बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतु्र्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है। इस साल 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ मनाया जाएगा।
इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसके साथ अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए 16 श्रृंगार करती हैं और देवी गौरी (पार्वती) की पूजा अर्चना करती है ।
करवा चौथ की तारीख और समय – Karwa Chauth ka Date and Time
- रविवार, 20 अक्टूबर 2024
- चतुर्थी तिथि प्रारंभ – 20 अक्टूबर 2024 पूर्वाह्न 06:46 बजे
- चतुर्थी तिथि समाप्त – 21 अक्टूबर 2024 पूर्वाह्न 04:16 बजे
इस दिन, उनका उपवास सूर्योदय से शुरू होता है और चन्द्रोदय तक पूरे दिन उपवास जारी रखती है। इस विशेष अवसर पर, सुहागिन महिलाएं खूबसूरत पारंपरिक पोशाक जैसे साड़ी, लहंगा, सलवार-कमीज आदि पहनती हैं।
वे चूड़ियाँ, माथे पर बिंदी तथा अपने हाथों को मेहंदी से सजाती हैं।
जब चंद्रमा दिखाई देता है, तो महिलाएं छलनी के माध्यम से चंद्रमा को देखती हैं तथा चंद्रमा की पूजा करती हैं।
वे फिर उसी छलनी से अपने पति को देखती हैं और उसके दीर्घायु और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। फिर पति उसके व्रत को तोड़ने के लिए अपने हाथ से मिठाई और पानी पिलाता है।
– Anmol Gyan India –
नारी की क्या शक्ति है ? – Nari Ki Kya Shakti Hai ?