Karwa Chauth Kab Hai ? – करवा चौथ कब है ?
Karwa Chauth Kab Hai – हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) का बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतु्र्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है। इस साल 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ मनाया जाएगा।
इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसके साथ अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए 16 श्रृंगार करती हैं और देवी गौरी (पार्वती) की पूजा अर्चना करती है ।
करवा चौथ की तारीख और समय : Karwa Chauth ka Date and Time –
- शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 ( Friday, October 10, 2025 )
- पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10:54 मिनट से शुरू होकर 10 अक्टूबर को शाम 07:38 मिनट तक रहेगा। उदया तिथि में 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त : Auspicious time for worship (चाँद निकलने का समय : Chand Nikalne ka Time) –
-
पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:05 से शाम 8:55 तक है। कृतिका नक्षत्र में चांद निकलेगा। ( The auspicious time for worship is from 7:05 pm to 8:55 pm. The moon will rise in the Krittika Nakshatra. )
करवा चौथ की पूजा विधि : Method of Worship –
इस दिन, उनका उपवास सूर्योदय से शुरू होता है और चन्द्रोदय तक पूरे दिन उपवास जारी रखती है। इस विशेष अवसर पर, सुहागिन महिलाएं खूबसूरत पारंपरिक पोशाक जैसे साड़ी, लहंगा, सलवार-कमीज आदि पहनती हैं।
वे चूड़ियाँ, माथे पर बिंदी तथा अपने हाथों को मेहंदी से सजाती हैं।

जब चंद्रमा दिखाई देता है, तो महिलाएं छलनी के माध्यम से चंद्रमा को देखती हैं तथा चंद्रमा की पूजा करती हैं। वे फिर उसी छलनी से अपने पति को देखती हैं और उसके दीर्घायु और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। फिर पति उसके व्रत को तोड़ने के लिए अपने हाथ से मिठाई और पानी पिलाता है।
When the moon appears, women look at it through a sieve and worship it. They then look at their husbands through the same sieve and pray for their long life and prosperity. The husband then offers them sweets and water to break their fast.
– Anmol Gyan India –
नारी की क्या शक्ति है ? – Nari Ki Kya Shakti Hai ?