National Journalism Day in Hindi – राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस हर साल 17 नवंबर को मनाया जाता हैं। ( National Journalism Day is celebrated every year on 17 November. ) हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 30 मई 1826 को पं.जुगल किशोर शुक्ल द्वारा बंगाल में की गई थी। हिंदी क्षेत्र उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला साप्ताहिक हिंदी पत्र “बनारस अखबार “ (1845) था जिसके संपादक गोविंद नाथ थंते थे । ( Hindi journalism was started in Bengal by Pt. Jugal Kishore Shukla on May 30, 1826. The first weekly Hindi newspaper published in the Hindi heartland of Uttar Pradesh was “Banaras Akhbar” (1845), edited by Govind Nath Thante. ) हिंदी पत्रकारिता के विकासक्रम में कुछ पत्रकार प्रकाशस्तंभ बने जिन्होंने अपने समय में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा अनेक समाचार पत्र ने आजादी की ज्योति को जलाये रखने का प्रयास किया।
पत्रकारिता राष्ट्र निर्माण का “चौथा स्तंभ” है। आज कल टीवी समाचार चैनलों के 24 घंटों के प्रसारण, सोशल मीडिया के होते हुए भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। हिंदी पत्रकारिता को समृद्ध व बहुमुखी बनाने में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी का बहुत योगदान है। ( Journalism is the “fourth pillar” of nation-building. Despite the 24-hour broadcasting of TV news channels and the rise of social media, its importance remains undiminished. Bhartendu Harishchandra Ji has contributed significantly to the richness and versatility of Hindi journalism. )
भारत के स्वतंत्रता संग्राम का शुरुआत भले ही 1857 के विद्रोह से हुआ हो लेकिन इसके बीज़ अलग-अलग पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से 19वीं सदी के पहले से ही डल गए थे। समाज को जागृत करके एवं स्वतंत्रता के लिए प्रेरित करने में हिन्दी पत्रकारिता का बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गांधी जी ने “नवजीवन”, “सत्याग्रह” आदि पत्रों का प्रकाशन कर हमारे देश को जगाने व मानसिक तौर पर तैयार करने का बहुत बड़ा काम किया। ( Gandhiji did a great job of awakening and mentally preparing our country by publishing newspapers like “Navjeevan”, “Satyagraha” etc. ) महादेवी वर्मा ने पत्रकारिता और पत्रकारों की उपयोगिता बताते हुए कहा था कि पत्रकारिता एक रचनाशील विधा है। महात्मा गांधी ने कहा था कि पत्रकारिता का पहले उद्देश्य जनता की इच्छाओं तथा विचारों को समझना, उनमें वांछनीय उद्देश्यों को जागृत करना और सार्वजनिक दोषों को निर्भीकतापूर्वक प्रकट करना है। यह अब भली-भाती ज्ञात हो चुका हैं कि पत्रकारिता जनता और नीति निर्माताओं के बीच मध्यस्थ की भूमिका एक पत्रकार ही निभाता हैं।
पत्रकारिता से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी : Some important information related to journalism –
- पत्रकारिता के अंतर्गत समाचार लेखन की अनेक शैलियों को देखा जाता है। ( Many styles of news writing are seen under journalism. ) समाचार पत्र तथा पत्रिकाओं में अक्सर उन्ही सूचनाओ का जिक्र किया जाता है जिन्हें पत्रकारों द्वारा लेखक की दृष्टि से सुविधाजनक होता हैं।
- ऐसा कहा जाता है की पत्रकारों में अक्सर निष्पक्षता को अस्वीकार करने की प्रवृत्ति होती है। वे सामान्य समय में अन्य आम मानकों और नैतिकता को बनाए रखने में ध्यान देते हैं।
- एकाएक पत्रकारिता के अंतर्गत अचानक ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके सन्दर्भ में कोई भी व्यक्ति उत्तर नहीं देना चाहता।
- यह किसी आपदा से जुड़े खबरों और ग्लोबल वार्मिंग से जुड़े मुद्दों को भी अपनी खबरों में शामिल करता है। : It also includes news related to any disaster and issues related to global warming in its news.
- विज्ञान समाचार से जुडा पत्रकार विज्ञान के विकास से संवंधित सूचनाओं के एकत्रित करता है। : A journalist associated with science news collects information related to the development of science.
महत्वपूर्ण दिवस और तिथियां – Important Day and Dates …
National Journalism Day in Hindi – राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस