National Pollution Control Day in Hindi

National Pollution Control Day in Hindi : राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस हिंदी में

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day on 2 December) मनाया जाता है। साल 1984 में इस दिन मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बहुत बड़ी औद्योगिक त्रासदी हुई थी। (On this day in the year 1984, a major industrial tragedy occurred in Bhopal, Madhya Pradesh.) जिसमें जहरीली गैस (मिथाइल आइसोसाइनेट गैस ) के कारण हजारों लोगों की मृत्यु हो गई थी। तभी से 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोगों को प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। (National Pollution Control Day is celebrated in India on this day with the aim of spreading awareness among people about the dangers of pollution and to inspire them for a clean and healthy environment.)

प्रदूषण एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसके महत्व के बारे में पता होना चाहिए। (Pollution is very harmful for a person’s health. So, every person should know about its importance.) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (2 December) को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदूषण से होने वाले खतरनाक दुष्प्रभाव के लिए जागरूक करना है। सर्दियों के मौसम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच जाता है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। (During the winter season, the air quality index crosses 400, which falls in the severe category.) प्रदूषण बढ़ने के मुख्या कारणों में औद्योगिक धुआं, निर्माण कार्यों से निकला धूल तथा वाहनों का अत्यधिक उत्सर्जन शामिल हैं। आज ये स्थिति यह है कि हर साल लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी, एलर्जी तथा आंखों में जलन, फेफड़ों से जुड़ी कई तरह की परेशानियां, गले में खराश आदि जैसे रोगों का सामना करना पड़ रहा है। (Today the situation is such that every year people have to face diseases like difficulty in breathing, cough, allergy, burning sensation in eyes, various lung related problems, sore throat etc.)

प्रदूषण छोटी नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी समस्‍या है जो भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अपने पैर पसार रही है। वर्तमान में दिल्‍ली- एनसीआर (Delhi-NCR) में तो प्रदूषण के कारण आसमान में धुंध ही धुंध है। (Pollution is not a small problem, but a significant one, spreading not only in India but throughout the world. Currently, the sky in Delhi-NCR is shrouded in haze due to pollution.) लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इन सबसे निपटने और प्रदूषण को नियत्रण करने के लिए यह दिवस भारत में ही बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है। (To deal with all this and control pollution, this day is celebrated not only in India but all over the world.)

प्रदूषण के कारक कारको के आधार पर मुख्यतः प्रदूषण को 4 प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है (Based on the factors that cause pollution, pollution is mainly divided into 4 major categories.) – 

जल प्रदूषण – Water pollution: अपशिष्ट, नदियों में औद्योगिक, सीवेज तथा प्लास्टिक कचरे का प्रवाह जल को तेज़ी से खराब कर रहा है। नैशनल वॉटर क्वालिटी रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत की 70% नदियाँ प्रदूषित हो चुकी है।
मृदा प्रदूषण – Soil pollution: रासायनिक खादों, कीटनाशकों तथा औद्योगिक (chemical fertilizers, pesticides and industrial) कचरे के कारण कृषि भूमि की गुणवत्ता क्षीण हो रही है।
वायु प्रदूषण – Air pollution: उद्योगों, वाहनों निर्माण-ध्वंस आदि से उत्सर्जित धूलकण तथा गैसें आज सबसे बड़ा संकट बनी हुई हैं।
ध्वनि प्रदूषण – Noise pollution: मशीनरी, वाहनों, विवाह समारोहों तथा औद्योगिक गतिविधियों के कारण ध्वनि प्रदूषण ।
मनुष्यो कृत्यों का ही परिणाम है कि जो वर्षों में, सरकार के अनेक प्रयासों के बावजूद, प्रदूषण के स्तर में सुधार संभव नहीं हो पाया है तथा वर्तमान में प्रदूषण के स्तर में बहुत अधिक वृद्धि होती जा रही हैं।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का मुख्या उद्देश्य : The main objective of National Pollution Control Day –
  • पर्यावरण संरक्षण के नियमों के बारे में जागरूकता फैलाना (To spread awareness about environmental protection rules)
  • नागरिकों को हवा, पानी तथा मिट्टी की सुरक्षा के उपायों के प्रति सचेत करना (To make citizens aware about the measures to protect air, water and soil.)
  • पूर्व में हुई घटनायों से सीख लेकर भविष्य की दुर्घटनाओं को रोकना (Preventing future accidents by learning from past incidents)
  • स्वच्छ की नयी तकनीक तथा पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार को बढ़ावा देना है (Promote new cleaning techniques and environmentally friendly practices)

World Environmental Protection Day in Hindi…

National Pollution Control Day in Hindi

Translate »