Om Ka Kya Arth Hai

Om Ka Kya Arth Hai ? : ॐ का क्या अर्थ है ?

जो बंधन में है, वह जीव है ।
जो बंधन से मुक्त है, वह ओमकार है।।

ॐ न होता तो, हम ना होते..!
ॐ न होता तो, ये ॐकार ना होता..!
ॐकार न होता तो, ये आकार ना होता..!
आकार न होता तो, ये साकार ना होता..!
साकार न होता तो, ये निराकार ना होता..!
निराकार न होता तो, ये संसार ना होता..!
शक्ति का जो नाम पहला, इस जगत का जो धुरन्धर ।
धुन्ध की चादर लपेटे, दिवा में ही अस्त दिनकर ।
यह वृथा है याकि सच है, सत्य शायद कटु प्रकृति का ।
याकि यह है आइना इक, जगनियंता की सुकृति का ।
है यही प्रतिरूप शायद, मृत हुई सम्वेदना का ।
दानवी सी वृत्तियों से, जनित निर्मम वेदना का।

ॐ ही जगत का सार है – OM is the essence of the world

卐 ॐ नमः शिवाय । ॐ नमः शिवाय । ॐ नमः शिवाय । 卐

– @ Anmol Gyan India –

मंत्र ज्ञान हिन्दी में …