राम से बड़ा राम का नाम हिंदी में – Ram Se Bada Ram Ka Naam Hindi Mein
राम नाम , है अति पावन
तुलसी जी ने किया गुणगान
राम नाम की व्याख्या अनुपम
जिसको पढ़ मै हुई कृतार्थ।
राम नाम है ब्रह्मा विष्णु
शिवरूप और वेदों का प्राण
निर्गुण उपमारहित है यह तो
और गुणों का है भंडार।
यह महामंत्र है इसको महेश्वर
जपते रहते दिन और रात
सहस्र नाम के हुआ बराबर
जो जपा ,हुआ वो भव से पार।
आरती श्री रामायण जी की – Aarti Shri Ramayan Ji Ki … Click here …
दोनो अक्षर मधुर मनोहर
‘रा’ और ‘म’ का हुआ मिलाप
सरल सुलभ है और सुखकारी
जो धो जाए जन्मों के पाप।
नाम या रूप है बड़ा कौन
यह कहना है नहीं आसान
रूप बने गुणवान नाम से
बिन नाम, रूप का नहीं हो ज्ञान।
ज्यों हम रूप पहचान न पाते
किसी विशेष का, बिन जाने नाम
त्यों ही रामरूप नहि परिचित
बिन जाने राम का नाम।
श्री राम जी के 108 नाम – Shree Ram Ji Ke 108 Names .. Click here …
राम अवतरित मनुष्य रूप में
त्रेता युग का किए कल्याण
राम नाम हर युग में प्रचलित
रखता है भक्तों का ध्यान।
यदि चाहो तुम भीतर बाहर
दोनो ओर का मिटे अंधियार
राम नाम मणि दीपक रखलो
तुम अपनी जिव्हा के द्वार।
श्री राम नाम बोलो गीत – Shree Ram Naam Bolo Geet … Click here …
Ram Se Bada Ram Ka Naam Hindi Mein
@आर्तिका श्रीवास्तव, लखनऊ