Republic Day Ke Naare
Republic Day Ke Naare : गणतंत्र दिवस के नारे

    • विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा ।
    • गणतंत्र दिवस मानना है, स्वच्छ भारत बनाना है ।
    • ख़ुशी से गणतंत्र दिवस मनाये, आओ इस दिन एक पेड़ लगाए ।
    • जब भी हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे, वीर शहीदों को न भूल पाएंगे।
    • हम सब मिलकर इस गणतंत्र दिवस पर शपथ लें,
      भ्रष्टाचार और आतंकवाद को मिटा दें।
    • हम गणतंत्र दिवस मनायेंगे, सबको गणतंत्र का अर्थ समझायेंगे।
    • गणतंत्र दिवस आया है, राष्ट्र भक्ति और प्रेम का दिन लाया है।
    • स्वच्छ भारत, हरा भारत, प्रदूषण मुक्त भारत ।
    • एक प्रण गणतंत्र दिवस पर खायेगे, हम सब मिलकर एक रहेंगे ।
    • बेटियों को पढ़ाओं, इस राष्ट्र को विकसित बनाओं।
    • हमारे पूर्वजों का बस एक सपना था हमारा भारत देश साफ और हरा-भरा होना चाहिये।
    • चलो देशभक्ति के गीत गाते हैं, गणतंत्र दिवस का ये पर्व मनाते हैं।
    • ये भारत वर्ष है, सबसे अच्छा गणतंत्र दिवस का राट्रीय पर्व है।
    • सबको मिले एक समान अधिकार, यही है हमारे गणतंत्र की पहचान ।
  • सबसे प्यारा, देश हमारा ।
  • हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा है,
    याद रखेंगे शहीदों को जो बलिदान तुम्हारा है।

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –

गणतंत्र दिवस पर नारे …