Sachi Baatein Achi Baatein in Hindiआनन्दमय जीवन की कला

सच्ची बातें हिंदी में
Sachi Baatein in Hindi

    • अनुमान गलत हो सकता है लेकिन अनुभव कभी गलत नहीं होता है।
    • अनुमान हमारे मन की कल्पना होती है,
      अनुभव हमारे जीवन की एक सीख होती है॥
    • जीवन के तीन उपहार माता-पिता, जीवन-साथी और मित्र।

Sachi Baatein in Hindi

 

    • आशीर्वाद, खुशी तथा वरदान तीनों एक साथ मिल सकते हैं,
      जब कोई बुजुर्ग निःशब्द तुम्हारे झुके सिर पर अपना कांपता हुआ हाथ रख दे।
    • जीवन में कल की चिंता नहीं बल्कि कल की उत्सुकता होनी चाहिए।

Sachi Baatein in Hindi

 

    • मुस्कान मानव हृदय की सरलता को दिखाता है,
      तथा शांति बुद्धि की परिपक्वता को,
      यदि दोनों हो तो मनुष्य की संपूर्णता को बताता है।
    • जीवन का बहुत सीधा सा परिचय है,
      गुस्सा वास्तविक हो और मुस्कान अभिनय में हो।

Sachi Baatein in Hindi

 

    • “मौन” क्रोध की सर्वोत्तम चिकित्सा है।
    • तन को जितना घुमाया जाय, उतना ही स्वस्थ रहता है,
      लेकिन मन को जितना स्थिर रखा जाय, उतना ही शान्ति मिलती है।

Sachi Baatein in Hindi

 

    • भ्रम केवल लोगों के रिश्तों को बिखेरता है,
      और प्रेम से अनजान भी अपने बन जाते है।
    • यदि मनुष्य शिक्षा के पहले संस्कार को, व्यापार से पहले व्यवहार को,
      भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले, तो जीवन में कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी॥

Sachi Baatein in Hindi

 

    • जीवन को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ,
      जो हर परिस्तिथियों में मस्ती से झूमता रहे।
    • मनुष्य के जीवन में ख्वाहिशें कम हो तो पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
      नहीं तो मखमल का बिस्तर भी काटें जैसा चुभता है।

Sachi Baatein in Hindi

 

    • रिश्तों का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
      क्योकि अच्छे लोग बार – बार नहीं मिलते है॥
    • जीवन के अन्धकार से लड़ते रहे, सवेरा जरुर खिलेगा।
      जब दृढ़ कर लिया मंजिल तक जाना, तो रास्ता जरुर मिलेगा॥
    • जहाँ गन्ने में गाँठ होती है वहां रस नहीं होता है,
      जहाँ पर रस होता है वहाँ पर गाँठ नहीं होती है।
      मानव जीवन भी ऐसा ही है॥
    • जीवन में रिश्तों की क़द्र भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए।
      क्योंकि दोनों को खोना आसान तथा कमाना मुश्किल होता है॥
    • जो ज्ञानी होता है उसे तो समझाया जा सकता है,
      जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है,
      लेकिन अभिमानी मनुष्य को कोई नहीं समझा सकता है।
    • जीवन का रस बनाये रखने के लिए, नफरत की गाँठ को निकालना ही होगा।

Sachi Baatein in Hindi

 

    • इस जीवन का धन – दौलत अगले जन्म में काम नहीं आता।
      लेकिन इस जीवन का किया गया पुण्य, जन्मो जन्म तक काम आता है॥
    • परछाई से कभी मत डरिये, उसकी उपस्थिति का अर्थ हैं कि आस-पास कहीं रोशनी हैं।
    • जीवन को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ,
      जो थोड़ी सी धूप लगने पर भी मुरझा जाये।

Sachi Baatein in Hindi

Sachi Baatein

– © Pramod Kumar –