सफलता के लिये ज्ञान की बाते Safalta Pane ke Tips in Hindiआनन्दमय जीवन की कला

सफलता पाने के लिए टिप्स : Things to Know for Success

    • “व्यक्ति” क्या है? ये महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन
      “व्यक्ति में” क्या है ? ये बहुत ही महत्वपूर्ण है।
    • जिनके उपर जिम्मेदारियां का बोझ हो,
      उनको “रुठने” और “टूटने” नही चाहिए।
    • अपने जीवन में कुछ ऐसी भी करनी चाहिए,
      जिनका परमात्मा के अलावां कोई और गवाह ना हो।
    • देखने के लिए दुनिया में सब कुछ होते हुए भी,
      बंद आँखों से अपने अंदर झांकना सबसे जरुरी है।
    • सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी,
      अपनी आत्मा की आवाज को सुनना अति आवश्यक है।
    • जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी,
      अपने सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।
    • शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी,
      मौन होना सबसे अच्छा है।
      (Despite innumerable words in the dictionary, It’s best to be silent.)
    • अपना दर्द सबसे न कहे, क्योंकि सबके घर मरहम नहीं होता।
      लेकिन नमक हर एक के घर होता है, इसलिए हमेशा खुश रहें।।
    • किसी भी अच्छे व्यक्ति के साथ हद से ज्यादा
      बुरा व्यवहार मत कीजिये क्योंकि,
      काँच जब टूटता है तो तेज हथियार बन जाता है।।
    • आपके भाव अच्छे हों, सोच भी अच्छी हों।
      लेकिन आपकी बोली खराब हो तो,
      रिश्ते या सम्बन्ध कभी टिकते नहीँ।।
    • मिटटी या जमीन अच्छी हो, उर्वरक अच्छी हो,लेकिन।
      जल अगर खारा हो तो, पुष्प खिलते नहीं।।
    • संसार में हजारों रंग होते हुए भी, सफेद रंग सबसे बेहतर है।
      (Even though there are thousands of colors in the world, white is the best color.)
    • खाने के लिए संसार में चीजें होते हुए भी,
      उपवास अर्थात ब्रत रहना रखना, शरीर के लिए सबसे फायदेमंद है।
    • आत्मा अर्थात परमात्मा हमेशा जानती है कि सही क्या है,
      चुनौतियाँ तो मन को समझाने के लिए होती है।

Safalta Pane ke Tips

Pramod Kumar

– इंजी0 प्रमोद कुमार –