ओम मंत्र ध्यान क्या है ? : What is om mantra meditation?

=> Om Mantra Meditation – क्या आपको मालूम है कि 6 मिनट में क्या हो सकता हैं?
=> हाँ, 6 मिनट में लाखो या करोड़ो लोग रोग मुक्त हो सकते हैं।
(Yes, millions or millions of people can get rid of disease in 6 minutes.)

=> छः मिनट “ऊँ” का उच्चारण करने से मस्तिष्क मै विषेश वाइब्रेशन (कम्पन) होता है और औक्सीजन का प्रवाह शरीर में सामान रूप से अर्थात प्रयाप्त मात्रा में होने लगता।

Click here to read more… और पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

    • कई मस्तिष्क रोग दूर होते हैं, स्ट्रेस और टेन्शन दूर होती है तथा सोचने व समझने की शक्ति बढती है।
    • प्रतिदिन सुबह शाम 6 मिनट “ॐ” के 3 माह तक उच्चारण से रक्त संचार संतुलित होता है और रक्त में औक्सीजन लेबल बढता है।
    • रक्त चाप, हृदय रोग, कोलस्ट्रोल जैसे रोग ठीक हो जाते हैं।
      (Diseases like blood pressure, heart disease, cholesterol are cured.)
    • शरीर में ऊर्जा का संचार होता है।
      (Energy is transmitted in the body.)
    • मात्र 2 सप्ताह सुबह और शाम “ॐ” के उच्चारण से घबराहट, बेचैनी, भय जैसे रोग दूर होते हैं।
    • कंठ में विशेष कंपन होता है मांसपेशियों को शक्ति मिलती है।
      (There is a special vibration in the throat and the muscles get strength.)
    • थाइराइड, गले की सूजन दूर होती है।
      (Thyroid, swelling of throat is far away.)
    • एक माह तक दिन में तीन बार 6 मिनट तक “ॐ” के उच्चारण से पाचन तन्त्र , लीवर, आँतों को शक्ति प्राप्त होती है, सैकडौं उदर रोग दूर होते हैं।
    • “ॐ” के उच्चारण से फेफड़ों में विशेष कंपन होता है। इसलिए फेफड़े मजबूत होते हैं।
      (The pronunciation of “OM” has a special vibration in the lungs. Therefore the lungs are strong.)
    • स्वसनतंत्र की शक्ति बढती है।
      (The power of self-reliance increases.)
    • 6 माह में अस्थमा, राजयक्ष्मा (T. B.) जैसे रोगों में लाभ होता है।
      (Diseases like Asthma, Rajayakshma (T. B.) in 6 months are beneficial.)
    • “ॐ” के उच्चारण से आयु बढती है।
      (The pronunciation of “OM” increases the age.)

=> ये सभी शोध विश्व स्तर के वैज्ञानिक स्वीकार कर चुके हैं।
नोट:- इसलिए हम सबको “ॐ” का उच्चारण प्रतिदिन करना चाहिए।
(Therefore, we should pronounce the pronunciation of “everyone” every day.)

Om Mantra Meditation

– © अनमोल ज्ञान इंडिया –